आज के जमाने में हर कोई यही चाहता है। कि वह अपना बिजनेस करें। लेकिन बिजनेस करने से पहले सबसे जरूरी बात यह होती है। सही बिजनेस को चुनना। अगर आप एक सही बिजनेस का चुनाव नहीं कर पाते तब आप ऐसी स्थिति में असफल हो जाते हैं। और अपना पैसा खो देते हैं। इसलिए आज इस ब्लॉग में मैं आपको गांव में 10 छोटे बिजनेस ideas बताऊंगा जिनके जरिया आप कम पैसे में भी ग्रामीण या छोटे कस्बे में भी अपने बिजनेस को चला पाएंगे। मेरे द्वारा बताए गए। 2025 के लिए तरीके आपको लखपति बना देंगे।

गांव में 10 छोटे बिजनेस Ideas 2025
आज के दौर में बहुत से ऐसे काम है। जिनसे आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते है। और बहुत से ऐसे बिजनेस है। जिन्हें आप कहीं से भी कर सकते है। चाहे वह शहर हो या गांव आप हर जगह पैसा कमा सकते हो। नीचे मैंने ऐसे ही शानदार तरीके के बारे में बताया है। जिनसे आप लाखों रुपए तक कमा सकते हो।
Desi Products से Local Brand बनाइए
आप सभी जानते हैं। कि आजकल दुनिया में हर चीज मिलावट से बनी हुई है। ऐसे में हर व्यक्ति शुद्ध और अच्छा खाना पसंद करता है। ऐसे में देसी प्रोडक्ट्स को मार्केट में लाना बहुत ही अच्छा तरीका है। क्योंकि यह प्रोडक्ट शहरों में बहुत ही मुश्किल से मिलते हैं। आप इन्हें अपने शहरों में अच्छे दामों पर बेच सकते हैं। और अगर आप देसी प्रोडक्ट से अपना एक खुद का लोकल ब्रांड बना लेते हैं। तो यह बहुत अच्छी तरकीब होगी। आप घी, घर के बने मसाले, अचार, शहद और ऐसी दालों से शुरुआत कर सकते हैं।
शुद्ध देसी घी, मसाले और आचार से शुरू करें छोटा यूनिट
अगर आप गांव में रहते हैं। तो आप इस तरीके का बहुत ही अच्छे से फायदा उठा सकते हैं। क्योंकि आपके आसपास देसी स्वाद और शुद्धता मौजूद है। आप अपने आसपास के किसानों से दूध, घी, सब्जियां लेकर अपना छोटा यूनिट शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आप 2-3 किलो घी, और कुछ किलो अचार को तैयार करें। और इस आचार को कांच के जार में रखें। आपको स्वाद और शुद्धता का ज्यादा ध्यान रखना होगा। क्योंकि लोग अब स्वाद के साथ-साथ शुद्ध भी खाना पसंद करते हैं।
Branding और Instagram Marketing से गांव के बाहर तक पहचान बनाएं
अगर आप कोई प्रोडक्ट बना रहे हैं। तो इसका मतलब यह नहीं है। कि आप इसे बनाकर एकदम से बेच देंगे। आपको किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए मार्केटिंग की जरूरत होती है। इसके साथ ही अपने प्रोडक्ट को एक ब्रांडिंग देनी चाहिए। जिससे कि लोगों को आपके ब्रांड का नाम पता लगे। और वह उसे नाम से खरीदें। इसमें आपका मार्केटिंग भी होता रहेगा और आपकी चीज भी बिकती रहेगी। इसके साथ ही आप ऑनलाइन भी मार्केटिंग कर सकते हैं। आजकल बहुत ही सस्ते दामों में आप ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं। आप इंस्टाग्राम फेसबुक और गूगल जैसे प्लेटफार्म से अपने ब्रांड की मार्केटिंग करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें और जाने :
- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye in Hindi [2025]
- E-Commerce Se Paise Kaise Kamaye in Hindi (2025)
- Stock Market Se Paise Kaise Kamaye : Beginners Guide
Organic Farming – Chemical-Free
आजकल के जमाने में हर व्यक्ति स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध चीजों को तलाश कर रहा है। ऐसे में आप ऑर्गेनिक फार्मिंग से कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। क्योंकि ऑर्गेनिक फार्मिंग में शुद्ध चीज उत्पन्न कर रहे हैं जिनके दम मार्केट में केमिकल वाली चीजों से बहुत ज्यादा बढ़कर होता है। और इन्हें बेचने में आसानी भी होती है। क्योंकि ऑर्गेनिक फार्मिंग में तैयार किए गए उत्पाद शुद्ध होते हैं। इसलिए उनकी मांग ज्यादा होती है। इसमें गोबर की खाद कंपोस्ट और जैविक कीटनाशकों से फसल को तैयार किया जाता है। शुरुआत में आप एक तो बीघा जमीन पर ऑर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत कर सकते हैं
जैविक सब्जियों और अनाज की बढ़ती मांग
आज के बदलते हुए जमाने में हर कोई व्यक्ति ज्यादा पैसे देकर शुद्ध खाना पसंद कर रहा है। क्योंकि हर व्यक्ति स्वस्थ रहना चाहता है। और यही सबसे बड़ी वजह है। कि जैविक सब्जी और अनाज की दिन-ब-दिन मांगे बढ़ती चली जा रही है। अगर आप गांव में रहते हो तो आप अपने खेतों में जैविक सब्जियों या फिर अनाज को उगाकर शहरों में अच्छे दामों में बेचकर पैसे कमा सकते हो। यह अच्छे दामों में इसलिए जाती है। क्योंकि इसमें किसी भी केमिकल का उपयोग नहीं किया जाता है।
Local Market और Online Delivery दोनों से कमाई
आज के जमाने में आप सिर्फ एक काम करके 2 तरीके से पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि आप अपने जैविक सब्जियों और अनाज को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच सकते हैं। आप एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बना सकते हैं। जहां पर आप अपने आसपास के क्षेत्र में डिलीवरी दे सकते हैं। और ऑफलाइन के लिए आप किराने की दुकान, स्थानीय बाजार और सब्जी मंडी में जाकर उनसे बात कर सकते हैं। और उनसे जुड़ सकते हैं। इससे आप दो तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।
डेयरी बिजनेस
डेयरी बिज़नेस पुराने समय से ही चलने वाला एक बहुत ही भरोसेमंद बिजनेस है। इसको गांव में रहने वाले लोग ज्यादातर करते हैं। इसमें आपको मार्केटिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि आप सभी जानते हैं। कि दूध, घी, पनीर, छाछ इन सब की मांग कभी भी खत्म नहीं हो सकती। इस बिजनेस को आप कम पैसे से भी या फिर छोटी यूनिट से शुरुआत कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है। कि हर रोज कमाई वाला बिजनेस आइडिया है। यहां पर बस आपको जानवरों की देखभाल साफ-सफाई और उनके स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होता है। अगर आप एक बार अपनी मार्केट बना लेते हैं। तो आपकी आय बढ़ती चली जाएगी।
गाय-भैंस पालन से शुरू करें
डेयरी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आप गाय और भैंस से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। आप कम लागत से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। शुरुआत में आप गाय और भैंस खरीदने के लिए अच्छी नस्लों का चुनाव कर सकते हैं। कि जितना अच्छा गाय और भैंस का दूध होगा उतने अच्छे पैसों में बाजार में रेट मिलेगा। और इस तरह के दूध की शहरों में बहुत ही ज्यादा मांग है। अगर हम बात करें तो हम 1 लीटर पर कम से कम 20 से ₹25 मुनाफा कमा सकते हैं।
घर बैठे Home-Delivery Model अपनाएं
अगर आपके पास ज्यादा दूध हो रहा है। और आप उसे ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी बचना चाहते हैं। तो आप अपना एक प्लेटफार्म बना सकते हैं। और उसके जरिए होम डिलीवरी भी अपना सकते हैं। इससे आपकी बिक्री बढ़ जाएगी और आपका मुनाफा भी दोगुना हो जाएगा। अगर आपके पास दो-चार गाय या भैंस हैं। तो आप दिन का 1000कमा सकते हैं।
हर्बल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाना
आप सभी जानते हैं। कि पहले के लोगों की तरह आज के लोग भी शुद्ध और देसी उत्पादों की मांग कर रहे हैं। और यही एक अवसर है। गांव में रहने वाले लोगों के लिए कि वह गांव में रहकर हर्बल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट तैयार करके उसे मार्केट में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। गांव में तुलसी, एलोवेरा, नीम, अश्वगंधा और हल्दी जैसी चीज आसानी से मिल जाती है। और इन वस्तुओं की हर्बल प्रोडक्ट बनाने में सबसे ज्यादा जरूरत होती है। आप उनसे साबुन, फेस वॉश, बालों का तेल, क्रीम या दंत मंजन आदि वस्तु में बना सकते हैं।
नीम, तुलसी और एलोवेरा से साबुन-क्रीम तैयार करें
आप इन तीनों चीजों से अच्छा खासा मुनाफा तैयार कर सकते हैं। क्योंकि स्किन केयर इंडस्ट्री में इन तीनों चीजों का बहुत ही अहम रोल है। इन तीनों चीजों से आप साबुन क्रीम फेस वॉश बालों का तेल आदि चीज तैयार कर सकते हैं। पहले आप अपने खेत में उगा सकते हैं। शुरुआत में आप छोटे स्तर पर प्रोडक्ट को तैयार कर सकते हैं। साबुन बनाने के लिए आप ग्लिसरीन, कोकोनट ऑयल, नीम और तुलसी का उपयोग कर सकते है। क्रीम बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। और उन्हें अच्छी पैकिंग के साथ अपने स्थानीय बाजार या फिर दुकानदारों को बेच सकते हैं।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचें – Amazon और Meesho जैसे ऐप पर
आप सभी जानते हैं। कि जितना बड़ा नेटवर्क होगा उतनी ज्यादा सेल होगी। और यही वजह है। कि आजकल लोग ऑफलाइन के जगह ऑनलाइन भी अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैं। क्योंकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको एक बहुत बड़ा नेटवर्क मिल जाता है। जहां पर आप अच्छा मुनाफा निकाल सकते हैं। आप Amazon और Meesho, Flipkart जैसे ऐप पर अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते हैं।
पोल्ट्री फार्मिंग – कम लागत में बड़ा मुनाफा
अगर आप एक ऐसे बिजनेस की तलाश में है। जो कि कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा कर दे। तो पोल्ट्री फार्मिंग कम लागत में बड़ा मुनाफा देने वाला एक शानदार बिजनेस है। इसमें आपको बहुत ज्यादा जगह और बहुत ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होती। बस आपको साफ सफाई और थोड़ा देखभाल की जरूरत होती है। जब आप शुरुआत कर रहे हो। तब आप 100 से 200 मुर्गियों से शुरुआत कर सकते हैं। आप चाहे तो अंडे के लिए या फिर मांस के लिए दोनों प्रकार की मुर्गियों को पाल सकते हैं। दोनों की बाजार में भारी मांग है।
Bio-Security और Training से जोखिम घटाएं
अगर आप पोल्ट्री फार्म में सफलता पाना चाहते हैं। तो आपको जैविक सुरक्षा बहुत जरूरी है। इससे हमारे मुर्गियों की सेहत अच्छी रहती है। और बीमारियां कम लगती है। नियमित रूप से वैक्सीनेशन करवाते रहे। बाहर के लोगों को सीमित रखें और मुर्गियों के आसपास साफ सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखें। इसके अलावा आप सरकारी पशुपालन विभाग या फिर कृषि विश्वविद्यालय से ट्रेनिंग लेकर अच्छे तरीके से रखरखाव सही उपचार और ग्ग्रोथ मैनेजमेंट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें और जाने:
नर्सरी और पौधों का बिजनेस
दोस्तों आप सभी जानते हैं। कि शहर में हर मकान में पौधे उपलब्ध होते हैं। क्योंकि हर किसी को डेकोरेट करने के लिए घर को अच्छा दिखाने के लिए पौधों को लगाना होता है। अब ऐसे में हम नर्सरी या फिर पौधों का बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इसमें आप शुरुआत में छोटी नर्सरी कम पौधे लगाकर शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है आप कम जगह में भी 100-200-500 पौधे तक तैयार कर सकते हैं।
सजावटी और फलदार पौधों की Online बिक्री करें
आज के बदलते हुए जमाने में आप बहुत से ऐसे काम कर सकते हैं। जो पहले के जमाने में नहीं होते थे। आज आप गांव में बैठकर अपने पौधों को कहीं भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेच सकते हैं। इसका फायदा आपको यह होता है। कि आपके आसपास का इलाका सीमित होता है। और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको एक बड़ा नेटवर्क मिल जाता है। जिससे आपको बड़ी कमाई करने का अवसर मिलता है। आप अपने पौधों को Amazon, Flipkart, Meesho, Instagram or Facebook जैसे ऐप से भी बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
Village Food Café – देसी खाने का नया ट्रेंड
अगर आप गांव या फिर कस्बे जैसे क्षेत्र में एक कैफे या रेस्टोरेंट का सोच रहे हैं। तो यह एक बहुत ही अच्छा आइडिया है। क्योंकि इसमें आपको बहुत ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होती। और ना ही इसमें आपको किसी भी प्रकार की मार्केटिंग करनी होती है। बस इसमें आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है। यहां पर आपको साफ सफाई रखनी होती है। और अपने स्वाद को लाजवाब बनाना होता है। अपने रेस्टोरेंट या कैफे को आप अच्छा डिजाइन दें। जब आपका कैफे अच्छा दिखेगा तो लोग आएंगे। और उन्हें देशी और अच्छा स्वाद दें। जिससे आपकी बिक्री बढ़ती चली जाएगी।
मिट्टी के बर्तन, देसी स्वाद और गांव की थीम
अगर आप अपने रेस्टोरेंट और कैफे को एक अलग रूप देना चाहते है। दूसरों से अलग दिखना चाहते हैं। तो आप अपने रेस्टोरेंट में मिट्टी के बर्तन देशी स्वाद और गांव की थीम को अपना सकते हैं। जिससे आपका रेस्टोरेंट दूसरों से अलग दिखेगा। और यह आपका सबसे महत्वपूर्ण आकर्षक हो सकता है। जब भी कोई भी ग्राहक कुल्लड में चाय पिएगा, पत्तल में खाना खाएगा और तंदूर की खुशबू महसूस करेगा। तो उसे वह पल यादगार बन जाएगा। और यह उसके लिए एक अच्छा अनुभव होगा।
Women-Led Handicraft Business
दोस्तों औरतें बहुत ही ज्यादा कुशल और हुनरमंद होती है। लेकिन उनकी इस कला को गांव से बाहर वह नहीं ले जा पाती। इसमें आप एक अवसर ढूंढ कर एक बिजनेस कर सकते हैं। क्योंकि Women-Led Handicraft Business लाभदायक बिजनेस मॉडल है। आप घर पर सिलाई कढ़ाई बुनाई, जूट कपड़े के बैग, हैंडबैग और सजावटी सामान तैयार कर सकते हैं। शुरुआत में छोटे-छोटे ऑर्डर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से शुरुआत कर सकते हैं।
घर की महिलाओं के साथ सिलाई-कढ़ाई यूनिट
आप गांव को जाकर पहले महिलाओं को ट्रेनिंग दे सकते हैं। और उसके बाद उनसे काम करवा कर उनका भुगतान कर सकते हैं। आप कपड़े के बैग, पायजामा, कुशन कवर और सजावटी टेबल मैट तैयार करवा सकते हैं। और जैसे-जैसे आपकी ग्राहक बढ़ते जाते हैं। आप इसे एक प्रोफेशनल ब्रांड में तब्दील कर सकते हैं। इसका सबसे अच्छा फायदा यह है। कि गांव में लोग कम पैसे में भी ज्यादा काम करने के लिए आमादा हो जाते हैं। इसमें आपकी बचत के साथ-साथ मुनाफा भी ज्यादा हो जाता है।
Etsy और Instagram से Export Level तक पहुँचें
अगर आपका हैंडीक्राफ्ट बिजनेस आपके लोकल इलाकों और भारत में मजबूत हो गया है। और आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी है। आप उसे कम दामों में आप बेच रहे हैं। तो ऐसे में आप इसे पूरी दुनिया में कहीं भी बेच सकते हैं। ETSY और Instagram और भी बड़े लेवल के प्लेटफार्म पर पूरी दुनिया में किसी भी कोने पर अपना हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट बेच सकते हैं। ज्यादा बड़ा ब्रांड बनाने के लिए आपको ज्यादा मार्केटिंग की जरूरत होती है।
यह भी पढ़ें और जाने:
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए : जाने सभी तरीके
- मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए : पूरा तरीका समझे
- Chat gpt से पैसे कमाने के असरदार और प्रभावशाली तरीके
RO Water Refill Center – गांव में शुद्ध पानी की सुविधा
ग्रामीण और कस्बे क्षेत्र में शुद्ध पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए RO Water Refill Center एक मुनाफेदार बिजनेस साबित हो सकता है। इसकी शुरुआत करने के लिए आप कम लागत से कर सकते हैं। इसमें आपको एक छोटे वाटर प्लांट कुछ पानी के डिब्बे और बोतलों की जरूरत होती है। आप इसे किसी भी अपनी छोटी सी जगह में खोल सकते हैं। रोजाना के हिसाब से आप स्थानीय लोग और दुकानों अस्पताल और विद्यालयों में संपर्क करके वहां शुद्ध पानी पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा आप छोटे पैमाने पर Mineral Water bottling OR Flavoured Water जैसे प्रोडक्ट को भी तैयार कर सकते हैं।
20 लीटर के Jar और Subscription Model से नियमित कमाई
आप सभी ने देखा होगा। गांव और कस्बे क्षेत्र में 20 लीटर के जार में लोग पानी को नियमित रूप से बेचकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। क्योंकि इसमें आपको रोजाना ग्राहक के तौर पर नियमित रूप से पानी देना होता है। मतलब यह एक सब्सक्रिप्शन मॉडल के तौर पर काम करता है। इसका पेमेंट आप महीने में लेते हैं। इसके लिए आप अपने स्थानीय दुकान, विद्यालय, अस्पताल और कारखाने में संपर्क करके वहां पर 20 लीटर के जार को सप्लाई करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
Hygiene और Quality से भरोसा बनाएं
जब भी आप कोई बिजनेस की शुरुआत करते हैं। तो सबसे पहले आपको अपनी वस्तु में क्वालिटी देना होती है। अगर आप क्वालिटी देने में पीछे रह जाते हैं। तब आप असफल हो जाते हैं। ऐसे में जब हम RO Water Refill Center की शुरुआत करते हैं। तो हमें हाइजीन और क्वालिटी बहुत ज्यादा महत्व रखती है। क्योंकि अगर हम अपने पानी की क्वालिटी अच्छी और शुद्ध रखेंगे तो हमारा व्यापार दिन-ब-दिन तरक्की करता जाएगा।
Solar Panel Installation or Maintenance
Solar Panel Installation or Maintenance एक ऐसा बिजनेस बन गया है। जिसकी आज के जमाने में हर जगह बहुत ही ज्यादा मांग है। क्योंकि आज के समय में यह बिजनेस बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। छोटे-छोटे बिजनेस दुकान अस्पताल कारखाने हर कोई धीरे-धीरे सोलर सिस्टम को अपनाना चाह रहे हैं। जिससे इस क्षेत्र में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसकी शुरुआत के लिए आपको सोलर पैनल इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस की ट्रेनिंग लेनी होती है। आप सरकारी या फिर प्राइवेट तौर से ट्रेनिंग को पूरा कर सकते है। इस बिजनेस में एक बार इंस्टॉलेशन के बाद आप बार-बार मेंटेनेंस से भी पैसे कमा सकते हैं।
सरकार की योजना से Subsidy का लाभ लें
भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से आप लाभ ले सकते हैं। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सोलर प्रोजेक्ट पर Subsidy और Financial Assistance दी जाती है। छोटे घरों और किसानों के लिए सरकार की तरफ से MNRE Subsidy उपलब्ध है। इसमें आपको 30 से 40% तक का फायदा हो जाता है। इसके अलावा कुछ राज्यों में लोन स्कीम भी है। आप उसका भी फायदा उठा सकते है। सब्सिडी के बारे में ग्राहक को बताने से आपका ज्यादा फायदा होता है। ग्राहक आप पर भरोसा करने लगता हैं। जिससे आपकी बिक्री में बढ़ोतरी होती है।
निष्कर्ष – छोटे कदमों से बड़ा बिजनेस बनाना सीखिए
अगर आप गांव में रहते हैं। और आप बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं। तो मेरे द्वारा बताए गए किसी भी एक बिजनेस को अपना कर आप पैसे कमा सकते हैं। चाहे वह ऑर्गेनिक फार्मिंग, पोल्ट्री फार्मिंग, डेयरी बिज़नेस, फूड एंड कैफे, वूमेन एलईडी हैंडीक्राफ्ट, RO वॉटर रिफिल सेंटर या फिर सोलर पैनल इंस्टॉलेशन एंड मेंटेनेंस बिजनेस हो। क्योंकि छोटे कदम आपका जोखिम कम करने आपका अनुभव बढ़ाने और आपको एक अच्छी सीख देने का काम करते हैं। शुरुआत में ज्यादा लागत या फिर बड़े प्रोजेक्ट के पीछे भागने की जरूरत नहीं होती है। आपको छोटी कदमों से शुरुआत करनी होती है।
कम पूंजी, ज्यादा मेहनत और सही Marketing – यही सफलता की कुंजी है
जब भी आप शुरुआत करते हैं। तो कम पूंजी के साथ और ज्यादा मेहनत के साथ एक अच्छी स्ट्रेटजी और प्लान बनाकर सही मार्केटिंग करके आप अपने बिजनेस को सफल बना सकते हैं। किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत, मार्केटिंग और लगातार करते रहने की जरूरत होती है। अगर आपको किसी भी बिजनेस से लेकर कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए।
FAQ :- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
10000 रुपए में कौन सा बिजनेस करें?.
10,000 में आप जैविक खाद, मोबाइल रिपेयरिंग, देसी मसाले पैकिंग, ऑनलाइन रीसेलिंग जैसे मुनाफेदार बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
गांव में सबसे फायदेमंद बिजनेस कौन सा है?.
गांव में सबसे फायदेमंद बिजनेस डेयरी फार्मिंग, ऑर्गेनिक खेती, हर्बल प्रोडक्ट्स है। ये कम लागत में लंबे समय तक अच्छा मुनाफा देते हैं।
घर से चलने वाला बिजनेस कौन सा है?.
घर से चलने वाले बिजनेस ऑनलाइन रीसेलिंग, सिलाई-कढ़ाई, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग, या हैंडमेड प्रोडक्ट्स बनाना हैं।
औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?.
औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस सिलाई-कढ़ाई, आचार-मसाला बनाना, मेहंदी-Beautician सर्विस, हैंडमेड क्राफ्ट्स और ऑनलाइन रीसेलिंग है।
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?.
12 महीने चलने वाले बिजनेस डेयरी फार्मिंग, किराना स्टोर, पानी रीफिल सेंटर, और ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग हैं।
Related Article :