मोबाइल से टाइपिंग जॉब कैसे शुरू करें बिना निवेश के

आप सभी जानते हैं। कि मोबाइल हमारे जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। कुछ लोग इसी मोबाइल से टाइम पास करते हैं। और कुछ लोग इस मोबाइल से लाखों रुपए तक कमा रहे हैं। और वह भी बिना किसी निवेश के। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं। कि मोबाइल से टाइपिंग जॉब कैसे शुरू करें बिना निवेश के। तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी देंगे। 

मोबाइल से टाइपिंग जॉब कैसे शुरू करें बिना निवेश के
मोबाइल से टाइपिंग जॉब कैसे शुरू करें बिना निवेश के

Table of Contents

टाइपिंग जॉब क्या है

टाइपिंग जॉब उसे कहते हैं। जब हम किसी भी कंटेंट या फिर वीडियो को देखकर उसको अपने हाथों से टेक्स्ट फॉर्मेट में लिखते हैं। इसमें ट्रांसक्रिप्शन, डाटा एंट्री, फॉर्म फिलिंग और कंटेंट राइटिंग जैसे काम आते हैं। इसमें आपको किसी भी ऑडियो, इमेज या फिर वीडियो के माध्यम से उसको टाइप करके लिखना होता है। इस जॉब को आप घर बैठकर भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप शुरुआत करना चाहते हैं। तो यह जॉब आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। 

मोबाइल की टाइपिंग प्रैक्टिस कैसे करें

मोबाइल से टाइपिंग प्रैक्टिस करने के लिए आप सबसे पहले Google Keyboard, Typing Master or Fast typing Apps का इस्तेमाल कर सकते हो। शुरुआत में आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना अच्छा रहेगा। कम से कम 15 से 20 मिनट तक रोज प्रैक्टिस करें। और धीरे-धीरे अपनी स्पीड और एक्यूरेसी को अच्छा करें। टाइप करते समय ऑटो करेक्ट को हमेशा बंद रखें। इसके अलावा व्हाट्सएप और नोटपैड जैसे ऐप्स में भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

टाइपिंग जॉब कैसे मिल सकती है

अगर आपके पास अच्छी टाइपिंग स्पीड और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज है। तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से काम पा सकते हैं। ऑनलाइन जॉब के लिए आपको फ्रीलांसर फाइबर अपवर्क फ्रीलांसर और इंटर्नशाला जैसे वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाकर अप्लाई कर सकते हो। इसके अलावा कुछ कंपनियां सीधे डाटा एंट्री और ट्रांसक्रिप्शन जैसे काम देती है। इसकी जानकारी आपको बहुत सारे ऑनलाइन पोर्टल्स पर मिल जाती है। आप गूगल पर Naukri, Indeed or Linkedin जैसे वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं। 

टाइपिंग जॉब के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म 

प्लेटफार्मकामखासियत 
Freelancer Data Entry, Content Writing or Transcription International Clients or More Work
UpWork Data Entry, Content Writing or virtual Assistant International Clients or High payment 
FiverrGig work or self serviceFixed price for self service
Truelancer Data Entry, Typing, Form Filling More clients from India
Internshala Data entry or Part time typingInternships jobs or easy apply process
Rev, Go TranscriptTranscription from Audio Earning in Dollars 

फेक साइट को कैसे पहचाने

किसी भी फेक साइट को पहचानने के लिए आपको उनके द्वारा की गई मांग और उनके बातों पर ध्यान रखना होता है। अगर कोई भी वेबसाइट या फिर ऐप आपसे रजिस्ट्रेशन फी या अप्लाई करने का कोई भी चार्ज मांग रहे हैं। वह फेक वेबसाइट या फिर ऐप हो सकता है। इसके अलावा अगर कोई कंपनी कम काम और बहुत ज्यादा पैसे देने का वादा करती है। तो ऐसी कंपनी फेक होती हैं। जैसे कुछ घंटे में हजार रुपए कामना या फिर ₹100 लगाकर हजार रुपए बनाओ। इस तरह की वेबसाइट फेक साइट्स होती है। इनसे आपको बचना चाहिए।

टाइपिंग जॉब शुरू करने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत होगी

टाइपिंग जॉब शुरू करने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें आपको कुछ बेसिक चीज चाहिए होती है। आपके पास एक मोबाइल कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए। इसके अलावा आपकी टाइपिंग स्पीड और एक्यूरेसी दोनों अच्छी होनी चाहिए। आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। Freelancer, Upwork और Fiverr जैसे प्लेटफार्म पर अकाउंट होना चाहिए। और पेमेंट लेने के लिए आपके पास UPI या फिर PAYPAL जैसे प्लेटफार्म होने चाहिए। 

यह भी पढ़ें और जाने :

मोबाइल से टाइपिंग जॉब कैसे शुरू करें – स्टेप बाय स्टेप गाइड

मोबाइल से टाइपिंग जॉब शुरू करने के कुछ स्टेप्स है। आपको पता होना चाहिए। क्योंकि अगर आप स्टेप बाय स्टेप चलेंगे। तो आप अच्छा काम करेंगे। और इससे आपको समझ में अच्छा आएगा। जब आपको अच्छा समझ आएगा तब आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। इसके लिए मैं नीचे स्टेप बाय स्टेप सब कुछ बताया हुआ है। 

मोबाइल तैयार करें 

सबसे पहले आपके पास एक अच्छा मोबाइल होना चाहिए। जिसमें आप गूगल की-बोर्ड और भी अच्छे की-बोर्ड को इंस्टॉल कर सके। मोबाइल हैंग नहीं करना चाहिए। आपको इस तरीके का मोबाइल चाहिए होता है। जिसमें की-बोर्ड और इंटरनेट आसानी से काम कर सके। 

टाइपिंग प्रैक्टिस करें 

अगर आप सच में टाइपिंग जॉब करना चाहते हैं। तो आपको रोज 15 से 20 मिनट टाइपिंग प्रैक्टिस करना जरूरी है। आप किसी भी टाइपिंग मास्टर पर अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं। धीरे-धीरे अपनी स्पीड को बढ़ाते जाएं। अपनी एक्यूरेसी को अच्छा करते रहे। सबसे पहले आपको अपनी एक्यूरेसी पर ध्यान देना चाहिए।

भरोसेमंद प्लेटफार्म का चुनाव करें 

आपको ऐसे प्लेटफार्म पर काम करना होगा। जो भरोसेमंद हो। मोबाइल पर टाइपिंग जॉब्स के लिए आप फ्रीलांसर अपवर्क फाइबर और इंटर्नशाला जैसी वेबसाइट पर काम कर सकते हैं। कभी भी किसी भी फेक वेबसाइट का इस्तेमाल न करें। किसी भी वेबसाइट पर पैसे देने से बचे। 

अकाउंट और प्रोफाइल बनाएं 

किसी भी प्लेटफार्म पर जाने के बाद सबसे पहले आप अपना अकाउंट बना ले और अपनी प्रोफाइल को अच्छे से सेट कर ले। जिससे कि अगर कोई भी आपकी प्रोफाइल पर visit करता है। तो उसको आपकी प्रोफाइल अच्छी लगनी चाहिए। इससे आपको काम मिलने के अवसर और ज्यादा बढ़ जाते हैं।

जॉब के लिए अप्लाई करें 

प्रोफाइल सेट करने के बाद आप project और gig को सर्च करें। और अपनी सर्विस और ऑफर के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई करें। शुरुआत में काम मिलना थोड़ा मुश्किल रहता है। लेकिन अगर आप लगातार लगे रहते हैं तो काम मिलना शुरू हो जाता है। शुरुआत में छोटे-छोटे प्रोजेक्ट को करते रहे। धीरे-धीरे आपकी मार्केट बनती रहेगी। 

पेमेंट सेटअप करें 

जब आप काम कर लेते हैं। तो उसके बाद आपको पेमेंट भी चाहिए होता है। इसके लिए आप UPI, Bank Account or Paypal को अपने प्रोफाइल से लिंक कर सकते हैं। ध्यान रहे कभी भी आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल किसी भी साइट्स या ऐप पर पहले से Fill नहीं करनी चाहिए। 

पहली बार कहाँ से शुरुआत करें

अगर आप पहली बार जॉब की शुरुआत कर रहे हैं। तो आप एक भरोसेमंद और एक छोटे प्लेटफार्म से शुरुआत कर सकते हैं। सबसे पहले आप इंडियन प्लेटफार्म को चुन सकते हैं। अगर आपकी इंग्लिश अच्छी है। तो आप Freelancer, Fiverr or UpWork पर काम कर सकते हैं। Fiverr or UpWork पर आप अपनी Gig बनाकर छोटे-छोटे प्रोजेक्ट लेकर काम कर सकते हैं। 

फ्री रजिस्ट्रेशन वाली websites और apps

टाइपिंग जॉब शुरू करने के लिए बहुत सी ऐसी फ्री रजिस्ट्रेशन वाली साइट्स मौजूद है। यहां पर आप फ्री में रजिस्ट्रेशन करके अपना काम कर सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं। नीचे मैंने ऐसे ही कई वेबसाइट के नाम दिए हुए हैं।

  1. Freelancer 
  2. Fiverr
  3. Upwork
  4. Truelancer 
  5. Internshala
  6. Rev
  7. Go Transcript 

यह भी पढ़ें और जाने :

Captcha Typing or Micro Tasks platforms 

आप Captcha Typing जैसे काम करके भी पैसे कमा सकते हैं। Captcha Typing or Micro Tasks करने के लिए बहुत सी प्लेटफॉर्म्स है। जो आपको घर बैठे पैसे कमाने का और काम करने का मौका देते हैं। इन सभी कामों को आप आसानी से अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से कर सकते हैं। नीचे मैंने ऐसे ही Captcha Typing or Micro Tasks platforms के बारे में बताया हुआ है। 

Captcha Typing Platforms 

  1. 2Captcha 
  2. Kolotibablo
  3. ProTypers

Micro Tasks platforms 

  1. Amazon Mechanical Turk (MTurk)
  2. Click worker
  3. Micro workers
  4. Remotask 

मोबाइल टाइपिंग जॉब से कितनी कमाई हो सकती है?

टाइपिंग जॉब से कितनी कमाई हो सकती है। यह आपकी जॉब, स्पीड और एक्यूरेसी पर निर्भर करता है। अगर हम शुरुआत की बात करें तो आप रोजाना 200 से ₹500 कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी स्पीड बढ़ती चली जाती है। आपके रिव्यूज अच्छे बन जाते हैं। उसके साथ ही आपकी कमाई भी बढ़ जाती है। जो वेबसाइट मैंने इस ब्लॉग में बताई हुई है। आप उन पर काम करके धीरे-धीरे अपने अनुभव को बढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

निष्कर्ष :- 

अगर आप किसी काम की शुरुआत करना चाहते हैं। तो सबसे पहले उसको सिखाना पड़ता है। अगर आप उस काम में माहिर हो जाते हैं। तो आप लाखों करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं। ठीक उसी तरह आपको अपनी एक्यूरेसी और स्पीड पर फोकस करना होगा। जैसे-जैसे आपकी एक्यूरेसी और स्पीड बेहतर हो जाएगी। तब आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे। इस जॉब की सबसे अच्छी बात है। कि इसे आप किसी जगह से भी कर सकते हैं। बस आपको अपनी स्पीड और एक्यूरेसी पर फोकस करके जॉब के लिए अप्लाई करते रहना है। 

आपका अगला कदम :- 

दोस्तों जैसा कि हमने इस ब्लॉग में टाइपिंग जॉब के बारे में पढ़ा। अगर आप सच में टाइपिंग जॉब करना चाहते हैं। उसके लिए आप रोज 15 से 20 मिनट टाइपिंग का अभ्यास कीजिए। जॉब्स के लिए अप्लाई करिए। अपने इस सफर को अभी से शुरू कर दीजिए। अगर आपको कोई समस्या होती है। तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

 क्या मोबाइल से full-time income possible है?

मोबाइल से टाइपिंग जॉब करके फुल टाइम में आप रोज 200 से ₹500 के कमा सकते हैं।

क्या बिना निवेश के काम सच में मिलता है?

हां बिल्कुल घर बैठे बिना निवेश के माइक्रो टास्क और टाइपिंग जॉब्स मिलते हैं।

क्या सिर्फ laptop पर typing jobs ज़्यादा मिलती हैं?

टाइपिंग जॉब्स और माइक्रो टास्क जैसी जॉब्स को आप अपने मोबाइल और लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए लैपटॉप जरूरी ही नहीं होता। 

टाइपिंग जॉब से महीने में कितना कमा सकते हैं?.

टाइपिंग जॉब से आप महीने में 20 से 30000 कम से कम कमा सकते हैं। यह आपके एक्यूरेसी स्पीड और आपकी जॉब पर निर्भरकरता है। 

Related Article :

Leave a comment