फेसबुक से पैसे कैसे कमाए : जाने सभी तरीके 

आज के आधुनिक युग में फेसबुक से पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। आजकल के जमाने में बच्चा-बच्चा फेसबुक से पैसे कमा रहा है। अगर आपके दिमाग में भी है। कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए। तो आज इस ब्लॉग में हम आपको स्टेप बाय स्टेप फेसबुक से पैसे कमाने के सारे तरीकों के बारे में बताएंगे। मैं आपसे अनुरोध करता हूं। आप ब्लॉग को पूरा पढ़ें। जिससे कि आप सारे तरीकों के बारे में जान पाए। और घर बैठे अपने कमाई शुरू कर सके।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक क्या है 

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसे मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था। तब वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे। अब यह Meta के अंतर्गत आता है। यहां पर आप अपने दोस्त बना सकते हैं। ग्रुप और पेज बना सकते हैं। Reel और Short Video बनाकर पैसा कमा सकते हैं। Marketplace पर सामान खरीद और बेच सकते हैं। Messenger पर लोगों से बात कर सकते हैं। फेसबुक दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म में से एक है। इसको कई अरब लोग उपयोग में लेते हैं। जब इसको 2004 में बनाया गया तब इसका नाम thefacebook.com था। इसके बाद इसको बदल कर Facebook कर दिया गया।

फेसबुक पर रील से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पर रील से पैसे कमाना आज के दौर में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। सबसे पहले आपको Facebook page or Professional mode पर लगातार reels डालनी होगी। आपके फॉलोवर्स ज्यादा हो जाएंगे तब आप अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं। तब आपकी रील पर Ads चलते हैं। उसी का आपको पैसा दिया जाता है। इसके अलावा बहुत से लोगों को फेसबुक की तरफ से Reels Bonus भी मिलता है। इसके अलावा आप Affiliate Marketing, sponsorship, Brand promotion or star से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। कमाई शुरू होने से पहले आपको content को original और High Quality रखना होगा। 

इस ब्लॉग को पढ़ें और जाने : गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पर कमाई के लिए जरूरी पात्रता 

फेसबुक पर कमाई के लिए जरूरी पात्रताएं आवश्यक हैं। अगर आप उन्हें पूरा कर लेते हैं। तो आपकी कमाई शुरू हो सकती है। क्योंकि अगर आप इन्हें पूरा नहीं करते तो आप फेसबुक से कमाई नहीं कर पाएंगे। इसलिए इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखें।

  • Facebook Page होना चाहिए
  • 10000 Followers होने चाहिए
  • 60 दिनों में 60 लाख views होने चाहिए
  • आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए
  • Original content होना चाहिए 
  • Location Availability होनी चाहिए 
  • Facebook Policies को फॉलो करना होगा
  • Creator or studio tool का इस्तेमाल करना होगा

फेसबुक पर 10000 व्यूज के लिए कितना पैसा मिलता है 

Facebook पर आपकी कमाई Fix नहीं होती। आपकी कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है। जैसे- country, Content type, audience age or ads engagements. लेकिन एक अनुमान के अनुसार फेसबुक पर 1000 views ke liye 20रु से 100रू तक हो सकती है। अगर आपकी audience भारत से है। तो आप कम कमाई कर पाएंगे। और अगर आपकी audience USA/UK की है। तब आप ज्यादा कमाई कर पाएंगे। चलिए नीचे एक सारणी के माध्यम से समझते हैं।

ViewsLow EarningHigh Earning
1,0002050
10,000200500
50,0001,0002,500
1,00,0002,0005,000
10,00,00020,00050,000

फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए 

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Facebook पेज होना जरूरी है। क्योंकि आप सिर्फ personal profile से आप Facebook को मोनेटाइज नहीं कर सकते। जब आपके पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स ओर व्यूज आते हैं। तो आप Facebook Monetization Programme के लिए भेज सकते हैं। इस प्रोग्राम में आपके रील पर in stream ads चलाए जाते हैं। Facebook अपने कुछ क्रिएटर्स को reels Bonus भी देता है। इसके साथ ही अगर आपके पेज पर फॉलोअर्स ज्यादा हैं। तो आप sponsorship और paid promotion करके अच्छे पैसे कमा सकते हो। आपको अपने कंटेंट को high Quality or Original रखना चाहिए। और Facebook गाइडलाइंस को फॉलो करना चाहिए।

इस ब्लॉग को पढ़ें और जाने : मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए : पूरा तरीका समझे

फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाए 

फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाना बहुत ही आसान और लाभदायक है। यहां पर आप अपने किसी भी पुराने सामान को बेच सकते हैं। और अगर आप यहां पर खरीदना चाहते हैं। तो आप यहां से किसी भी वस्तु को खरीद सकते हैं। यहां पर आपसे कोई भी पैसा नहीं लिया जाता। आपको बस एक product list करना होता है। इसके बाद आपका संपर्क सीधे Buyer से होता है। इसमें आपको अपना सामान बेचने के लिए किसी भी दुकान की जरूरत नहीं होती है। चलिए नीचे बताते हैं। किस तरीके से आप Facebook मार्केटप्लेस से कमाई कर सकते हैं।

  • पुराना सामान बेचकर
  • Wholesale में खरीदकर अपना margin लेकर 
  • सप्लायर का सामान डालकर उसे बेच कर 
  • खुद बनाए हुए Handmade items को बेचकर
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके 

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए शानदार तरीके

Facebook से पैसे कमाना आज के जमाने में बहुत ही शानदार अवसर है। Facebook अब सिर्फ दोस्तो से बात करने या वीडियो देखने का जरिया नहीं रहा। बल्कि यह एक शानदार कमाई का जरिया भी बन चुका है। अगर आप मन लगा कर Facebook पर काम करते हैं। तो आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

Facebook page

Facebook पर पैसे कमाने के लिए बहुत ही आसान तरीका है। बस आपको लगातार कंटेंट डालने होते हैं। धीरे धीरे आपके फॉलोवर्स और व्यूज बढ़ते जाते हैं। तब आप अपना फेसबुक पेज मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं। Facebook मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज 10000 फॉलोअर्स पर पिछले 60 दिनों में 60 लाख व्यूज का होना जरूरी है।

Reels

Facebook Reel एक ऐसा तरीका है। जिससे आप जल्दी से ज्यादा पैसा बना सकते हो। आपको छोटी-छोटी Reels बनाकर पोस्ट करने होते हैं। जब आपकी रील वायरल होना शुरू हो जाती है। और उन पर इंगेजमेंट आती है। तो इसके बाद आप Reels ads, Bonus Programme, Star, Sponsorship और भी कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing 

Facebook पर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं। पहले आपको किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है। आप वहां से एक यूनिक लिंक क्रिएट करते हैं। उस लिंक को अपने फेसबुक अकाउंट या फिर Facebook पेज और ग्रुप में डाल देते हैं। अगर कोई भी व्यक्ति आपके उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है। तो उस पर आपको कमीशन मिलता है। एफिलिएट मार्केटिंग करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Account management

अकाउंट मैनेजमेंट एक ऐसा तरीका है। इसमें आप दूसरे किसी भी व्यक्ति का अकाउंट मैनेज करते हैं। और इस काम के लिए आप उससे पैसे लेते हैं। अगर आप अच्छे से अकाउंट को मैनेज करना जानते हैं। तो इस तरीके से भी आप पैसे कमा सकते हैं। अकाउंट मैनेजमेंट में आपको पूरा एक्सेस दिया जाता है। जहां पर आपको वीडियो अपलोड करने होते हैं। स्टोरी डालनी होती हैं। और भी कई तरीके के पोस्ट करने होते हैं। 

Facebook market place

Facebook मार्केटप्लेस एक ऐसा स्थान है। जहां पर आप खुद की दुकान ना होते हुए भी अपनी किसी भी वस्तु को खरीद और बेच सकते हैं। यहां पर आपको बस अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना होता है। इसके बाद खरीददार आपसे खुद संपर्क कर लेते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है। कि यहां पर आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता। Facebook मार्केट प्लेस बिल्कुल मुफ्त है।

Sponsorship

जब आप अपने Facebook पेज या ग्रुप में ज्यादा बढ़ा नेटवर्क कर लेते हो। तब बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराने के लिए आपको पैसे देती है। आप उनका लिंक अपने वीडियो में डालते हैं। या फिर आप उनके प्रोडक्ट के लिए वीडियो या पोस्ट बना कर डाल सकते हो। इसके लिए आप अपने नेटवर्क के हिसाब से पैसे ले सकते हो। इसके माध्यम से आप ज्यादा पैसा कमा सकते हो। 

Url Shortner

Facebook के माध्यम से आप URL शार्ट करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। शॉर्ट करने के लिए आप किसी भी वेबसाइट जैसे shriklink, linkvertise, adfly का उपयोग कर सकते हैं। जब आप किसी लंबे लिंक को एक शॉर्ट फॉर्म में कन्वर्ट करके Facebook पर कहीं भी इस लिंक को डालते हैं। जब भी कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है। तो आपको पैसा मिलता है।

Freelancing

Facebook पर आप Freelancing के जरिए कमाई कर सकते हैं। अगर आप किसी भी skill में अच्छे हैं। तो आप अपने skill को लोगों तक अपने ग्रुप या पेज के माध्यम से पहुंचा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके काम को पसंद करता है। तब वह आपको काम देगा और उस काम को करने के लिए आप उससे पैसे ले सकते हैं। 

इस ब्लॉग को पढ़ें और जाने : वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए : जाने सभी तरीके

Conclusion 

Facebook से पैसे कमाना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। अगर आप घर बैठे लाखों रुपए कमाना चाहते हैं। फेसबुक के माध्यम से आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप लगातार फेसबुक पर काम करते हैं। तो आप 3 से 6 महीने में ही कमाई की शुरुआत कर सकते है। आज के दौर में बहुत से लोग फेसबुक से लाखों रुपए तक कमा रहे हैं। अगर आप भी Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आज से ही शुरुआत कर सकते हैं।

अगला कदम 

अगर आप भी घर बैठे Facebook से लाखों रुपए महीने का कमाना चाहते हैं। तो आज से ही अपनी यात्रा की शुरुआत करें।  लगातार मन लगाकर काम करें। आप कुछ ही महीने में पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। अगर आपको कुछ भी समस्या आती है। तो आप कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हैं। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो। तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दो। 

FAQ

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करे

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज पर 10000 फॉलोअर्स और 60 दिनों में 60 लाख व्यूज होने चाहिए।

फेसबुक से पैसा कमाने में कितना समय लगता है

फेसबुक से पैसा कमाने में आमतौर पर 3 से 6 महीने का वक्त लगता है। लेकिन यह आपके Content, Consistency or audience growth पर निर्भर करता है। 

फेसबुक से एक दिन में कितने पैसे कमा सकते हैं?.

फेसबुक से एक दिन में कितने पैसे आएंगे ये आपके व्यूज पर निर्भर करता है। जिसमें लगभग सौ से हजारों तक आ सकते हैं।

फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं?.

फेसबुक पर पैसे हर महीने की 21 तारीख को आपके बैंक खाते या paypal में दिए जाते हैं।

फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसा मिलता है?.

फेसबुक पर सीधे लाइक से पैसा नहीं मिलता। कमाई तो बस व्यूज और इंगेजमेंट से होती हैं। 

फेसबुक पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते हैं?.

फेसबुक पर 10000 फॉलोअर्स चाहिए होते हैं।

फेसबुक पर स्टार कब मिलता है?.

जब आप Creator Monetization Policies को पूरा कर लेते हैं। तब आपको star मिल सकता है। अगर आपके fans खुश होकर आपको star देना चाहते हैं तो वह दे सकते हैं। 

Related Article :

Leave a comment