आज के दौर में जिस किसी के पास भी पैसा है। तो वह आदमी घर बैठकर पैसे से पैसा कमा सकता है। पैसा कमाना कोई भी मुश्किल बात नहीं है। लेकिन अगर आप पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपके पास पैसे का होना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है।

अगर आपको नहीं पता कि 2026 में पैसे से पैसा कैसे कमाए तो आज के इस Blog में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप सब कुछ बताऊंगा। जिसमें मैं पैसे से पैसा कमाने वाले कई तरीके, फायदे और नुकसान और किन प्लेटफॉर्म्स पर आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। और किस तरह से शुरुआत कर सकते हैं। इस Blog के माध्यम से मैं आपको सब कुछ बताऊंगा और अपना अनुभव भी साझा करूंगा।
2026 में पैसे से पैसा कैसे कमाए
अगर आप कोई भी बिजनेस करना चाहते हैं। तो उसके लिए एक Capital की जरूरत होती है। जो कि आप उस बिजनेस में लगाते हैं। अगर वह कैपिटल आपके पास नहीं होगा। तब आप बिजनेस नहीं कर पाएंगे। ठीक इसी तरीके से अगर आपके पास पैसा नहीं होगा। तो आप कहीं से भी पैसा नहीं कमा सकते हैं। चाहे वह बिजनेस हो या स्टॉक हो, म्युचुअल फंड्स हो या प्रॉपर्टी हो या फिर क्रिप्टो हो।
जो पैसे वाले लोग होते हैं। वह पैसे का प्रयोग करके पैसे से पैसा बनाते रहते हैं। वह यही करते हैं। क्योंकि जब आपके पास भरपूर तरीके से पैसे होते हैं। तब आप उन्हें ऑनलाइन ऑफलाइन किसी भी तरीके से इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। मैंने ऐसे ही कई तरीकों के बारे में बात की है। जिनके माध्यम से आप अपना पैसा इन्वेस्ट करके उसके रिटर्न का फायदा ले सकते हैं।
Mutual funds में invest करें
Mutual funds एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहां पर कई कंपनियां के जुड़ने से एक Mutual funds तैयार होता है। इसमें बहुत सी कंपनियां शामिल होती हैं। म्युचुअल फंड अलग-अलग Category मे विभाजित होते हैं। Equity mutual fund, Debt Mutual fund, hybrid mutual fund, index mutual fund or solution oriented funds आदि।
अगर आप Mutual funds में निवेश करना चाहते हैं। तो आप किसी भी बेहतर सलाहकार की मदद से म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह एक जिम्मेदारी भरा काम है। इसे आप जिम्मेदारी से ही करें। क्योंकि अगर आप बिना किसी ज्ञान के म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं। तो इसमें जोखिम हो सकता है। म्युचुअल फंड में आप SIP भी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप जिस तरह की समय वैधता चाहते हैं। उसी हिसाब से आप Long term और Short Term में जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर large cap mutual fund, midcap mutual fund or small cap mutual fund ये सभी आप अपने एनालिसिस के माध्यम से देख सकते हैं। और इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- Equity Mutual Funds
- Debt Mutual Funds
- Hybrid Mutual Funds
- Index Mutual Funds
- Solution Oriented Funds
Bonds में invest करें
Bonds उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है। जो कम रिस्क चाहते हैं। या बिल्कुल रिस्क नहीं चाहते। यहां पर आपको रिटर्न तो कम मिल सकता है। लेकिन आपका पैसा सुरक्षित जगह पर होता है। यहां पर हानि के अवसर बिल्कुल ना के बराबर होते है। Bonds में आप किसी भी सरकारी या फिर दूसरी किसी कंपनी को अपना पैसा उधार देते हैं।
इसके बदले आपको एक तय किया गया ब्याज दिया जाता है। और आपकी रकम भी उतनी ही रहती है। अगर इसको समझा जाए तो यह ब्याज कमाने के लिए होता है। आप यहां पर अपना पैसा इन्वेस्ट करके ब्याज के तौर पर रिटर्न ले सकते हैं। चाहे तो आप सीधा भी खरीद कर पैसे लगा सकते हैं। अन्यथा आप Debt Mutual funds के जरिए में Bonds में इन्वेस्ट कर सकते हैं। Government Bonds में आपको कम इंटरेस्ट तो मिलता है।
लेकिन आपका पैसा ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इसके अलावा Corporate में आपका पैसा थोड़ा रिस्क पर तो जरूर होता है। लेकिन जहां पर आपको ब्याज ज्यादा दिया जाता है। Bonds उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा बेहतर है। जो लोग Regular Income और अपना Capital भी बचाना चाहते हैं।
Stocks में invest करें
Stocks में आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं। ऐसे में जब वह कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है। तब आपको वहां पर रिटर्न मिलता है। अगर आप कम समय के लिए इन्वेस्ट कर रहे हैं। तो यहां पर रिस्क थोड़ा ज्यादा हो सकता है। लेकिन अगर आप मार्केट के उतार-चढ़ाव को सहन कर सकते हैं। और लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं। तो आप इन स्टॉक में बिना किसी झिझक के इन्वेस्ट कर सकते हैं।
लेकिन सबसे जरूरी बातें है। कि जब भी आप किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको एक बेहतर सलाहकार की जरूरत होती है। कभी भी बिना ज्ञान के किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट ना करें। जब आप पूरी तरह से उसे स्टॉक से सहमत हो और आपको मार्केट के उतार चढ़ाव और उसके ट्रेंड और पेटर्न्स का ज्ञान हो। तभी आप उस स्टॉक में इन्वेस्ट करें अन्यथा आप किसी भी सलाहकार की मदद ले सकते हैं।
Stocks में इन्वेस्ट करने के लिए आपको मार्केट के ऊपर जाने पर रिटर्न तो मिलता ही है। इसके अलावा कुछ कंपनियां डिविडेंड भी देती हैं। क्योंकि यह सालाना एक बोनस के रूप में दिया जाता है। अगर आप Beginner है। तो आप पहले स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीख ले या फिर किसी बेहतर सलाहकार की मदद से निवेश करें।
Properties में invest करें
आप सभी के आसपास हर जगह विकसित हो रही है। ऐसे में आपने देखा होगा कि रियल स्टेट का बिजनेस बहुत ज्यादा बढ़ता चला जा रहा है। और प्रॉपर्टीज के दाम भी ऊंचाइयां छू रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास पैसा है। तो आप ऐसे इलाके में जहां पर आपको लगता है। कि भविष्य में ग्रोथ होने वाली है। वहां पर आप अपने प्रॉपर्टीज ले सकते हैं। और कुछ साल इंतजार करने के बाद आप उसे अच्छे दामों में बेच सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप वहां पर कोई अपार्टमेंट, कोई बिल्डिंग या फिर मकान बनवाना चाहते हैं। तो आप वह बनाकर भी रेंट पर दे सकते हैं। आजकल लोग Rent से भी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। हालांकि आप प्रॉपर्टीज में फ्लैट मकान, दुकान, खेत कुछ भी लेकर डाल सकते हैं। क्योंकि दिन ब दिन हर चीज की वैल्यू बढ़ती जा रही है। अगर आपके पास पैसा है। तो आप उसका प्रयोग करके इस तरह से प्रॉपर्टीज लेकर पैसे कमा सकते हैं।
Crypto में invest करें
आजकल क्रिप्टो का ऐसा दौर चल रहा है। कि कुछ लोग कोइंस को ही खरीद कर अच्छा खासा रिटर्न ले रहे हैं। ऐसा इसलिए होता है। क्योंकि क्रिप्टो की मांग अब दुनिया में बहुत ज्यादा हो गई है। दुनिया में बहुत सारे ट्रांजैक्शन क्रिप्टो की मदद से किया जा रहे हैं। और बहुत से देश में क्रिप्टो लीगल भी हो गया है। अगर आपके पास पैसा है। और आप चाहते हैं। कि आप Digital तौर से पैसे कमाए तो आप क्रिप्टो में भी invest कर सकते हैं।
क्रिप्टो में बहुत से कॉइन लॉन्च होते हैं। आप शुरुआत में भी उन्हें खरीद कर लॉन्ग टाइम के लिए होल्ड कर सकते हैं। फिर किसी बड़े-बड़े Coins जैसे BTC, ETH. , XRP, DOGE OR BGB जैसे Coins को भी अपनी लिस्ट में शामिल करके उनमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। क्रिप्टो सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले तरीकों में से एक है। अगर आप क्रिप्टो में ट्रेड करना चाहते हैं। तो उसके लिए आप क्रिप्टो ट्रेडिंग की कोचिंग भी ले सकते हैं। और सीखने के बाद आप क्रिप्टो ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।
लेकिन बिना सीखे ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह नुकसानदायक हो सकता है। इसके अलावा जब भी आप क्रिप्टो में इन्वेस्ट करते हैं। तो उसके लिए या तो किसी सलाहकार की मदद ले या फिर खुद इतना ज्यादा ज्ञान रखें कि आप अपना पैसा कहीं गवा ना बैठे। इसलिए हर काम अपनी जिम्मेदारी पर करें।
Business में invest करें
अगर आपके पास पैसा है। जिसका प्रयोग कही नहीं हो रहा है। तो क्यों ना आप उसे एक बिजनेस में इन्वेस्ट करें। जिससे कि अगर आपका बिजनेस अच्छा चल जाता है। तो उसी पैसे की मदद से और ज्यादा पैसे आ सकते हैं। अब ऐसे में बात यह आती हैं। कि कौन सा बिजनेस ज्यादा सही रहेगा। आजकल के जमाने में आप देख रहे होंगे। कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बिजनेस Run किया जा रहे हैं।
क्योंकि जो कोई भी ऑफलाइन बिजनेस स्टार्ट करता है। वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेते हुए अपने बिजनेस को और ज्यादा बड़ा कर लेता हैं। आज के दौर में बिजनेस करना और चला पाना बहुत ज्यादा आसान हो गया है। अगर आप सच में मेहनत और लगन से और अच्छे बैकअप के साथ अच्छे तरीके को अपनाते हैं। तो आप बिजनेस करके सफल हो सकते हैं। और अपने पैसे की मदद से और ज्यादा पैसा बना सकते हैं।
बिजनेस एकमात्र ऐसा साधन है। जहां से आप रेगुलर इनकम कर सकते हैं। बिजनेस करने में थोड़ी मुश्किल है। शुरुआत में आपको थोड़ा अजीब और ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। लेकिन अगर आप मेहनत लगन और पैसे के साथ अच्छे से लगे रहते हैं। तो आप बिजनेस को चला सकते हैं।
शुरुआत कैसे करें
किसी भी चीज की शुरुआत करने से पहले आपको यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। कि वह काम जो आप करने जा रहे हैं। क्या वह सही है या गलत है। अगर सही है तो उसे किस तरीके से करना है। किन-किन तरीकों की मदद से वह काम और ज्यादा अच्छा बनाया जा सकता है।
इसके अलावा उस काम में कितना फायदा और कितना नुकसान है। आपको यह भी देखना होता है। कि जो काम आप करने जा रहे हैं। उसका भविष्य में Growth है या नहीं है। जब आप इन चीजों के बारे में जान लेते हैं। तो अच्छे प्लेटफॉर्म्स को चुने जो की जेनुइन हो किसी भी धोखाधड़ी वाले प्लेटफार्म पर कभी भी विश्वास ना करें। किसी भी विश्वसनीय प्लेटफार्म की मदद से अपने पैसे को निवेश करें।
और अगर आप उसके बारे में नहीं जानते। तो किसी भी अच्छे सलाहकार की मदद से शुरुआत करें। शुरुआत करने से पहले हर चीज को अच्छी तरह जांच लें। और अपना फायदा और नुकसान सब कुछ ध्यान में रखते हुए ही निवेश करें।
फायदे और नुक्सान
फायदे
- पैसा बढ़ने का मौका मिलता है
- महंगाई से पैसा बचता है
- Passive income बनती है (interest, dividend)
- Future goals पूरे करने में मदद
- बचत से बेहतर wealth creation
नुकसान
- Risk रहता है (loss भी हो सकता है)
- गलत निवेश से पैसा फँस सकता है
- Time और patience चाहिए
- बिना जानकारी निवेश करने पर नुकसान
- Short term में return की गारंटी नहीं
Invest करने के लिए genuine online platforms
- Groww
- Zerodha
ध्यान रखने वाली बातें
- हमेशा SEBI-registered प्लेटफ़ॉर्म को ही चुने
- बिना समझे कहीं भी पैसा निवेश बिल्कुल ना करें
- Guaranteed return के वादों पर यकीन न करें
- शुरुआत हमेशा छोटी रकम से ही करें
- एक ही जगह सारा पैसा कभी ना लगाए
- Long term का ही सोचकर निवेश करें
- OTP, PIN, password कभी भी किसी से साझा न करें
- सोशल मीडिया और WhatsApp के Tips पर बिल्कुल भरोसा न करें
Note :
हमारी वेबसाइट पर पैसे कमाने और बिजनेस ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके सारे कुछ बताए जाते हैं। हम किसी भी फेक न्यूज़ या फेक तरीके का समर्थन नहीं करते हैं। हमारी वेबसाइट पर जो भी आर्टिकल आपको मिलेंगे। मेरे खुद के आजमाए हुए हैं। आपको हमारी वेबसाइट पर कोई भी धोखाधड़ी वाली चीज नहीं मिलेगी। हम ऐसे किसी भी तरीके का समर्थन नहीं करते। जिसमें रातों-रात लखपति या करोड़पति बना जा सके। क्योंकि पैसे कमाने में समय लगता है। और इसके लिए आपके पास स्किल भी होनी चाहिए। इसलिए अगर आप कोई भी काम करते हैं। तो अपनी जिम्मेदारी पर करें। धन्यवाद…
निष्कर्ष :
इसमें बिल्कुल भी शक नहीं है। कि पैसे से पैसा बनाया जा सकता है। लेकिन अगर आप पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको ज्ञान, धैर्य और समय की जरूरत होती है। जब भी आप invest करें तो लंबे समय के लिए निवेश करना अच्छा रहता है।
इसके साथ ही आपको अपने रिस्क को भी ध्यान में रखकर निवेश करना चाहिए। निवेश करते समय सही प्लेटफॉर्म का चुनाव और सही सलाहकार का चुनाव जरूर करें। कभी भी झूठे वादों के पीछे ना भाग कर कम इंटरेस्ट और लंबे समय के लिए ही invest करने की सोच बनाएं।
अगर आपको निवेश करने के माध्यम से कोई भी समस्या आती है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपकी पूरी सहायता करने के लिए तैयार है। अगर आपको यह Blog जानकारीपूर्ण और लाभदायक लगा हो। तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए।
FAQ :- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या ऑनलाइन निवेश सुरक्षित है?.
हां, अगर आप जेनुइन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चुनते हो। तो ऑनलाइन invest करना बिल्कुल सुरक्षित हो जाता है।
Invest करने के लिए कितना पैसा चाहिए?.
Invest करने के लिए पैसे की कोई भी सीमा नहीं होती है। आप जितना चाहे invest कर सकते हैं। यह आपके पैसे की ऊपर निर्भर करता है।
Beginners के लिए सबसे अच्छा निवेश कौन सा रहेगा?.
Beginners शुरुआत करने के लिए म्युचुअल फंड्स या फिर इंडेक्स फंड को चुन सकते हैं। यह Beginners के लिए ज्यादा बेहतर माने जाते हैं।
क्या निवेश करने पर नुकसान हो सकता है?.
हां, अगर आप बिना किसी ज्ञान के और बिना किसी सलाहकार के invest करने पर आमादा होते हैं। तो ऐसी अवस्था में आप अपना नुकसान भी कर सकते हैं।
Related Article :