Amazon affiliate से पैसे कैसे कमाए : 2025 में Affiliate Marketing करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म 

Affiliate Marketing एक ऐसा जरिया है। जहां से आप लाखों से करोड़ों रुपए तक घर बैठे सिर्फ एक फोन के जरिए बना सकते हैं। Amazon Affiliate एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जो दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स में से एक है। Amazon Affiliate के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करके आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं। कि Amazon affiliate से पैसे कैसे कमाए और 2025 में Affiliate Marketing करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म तो इस ब्लॉग में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप आसान शब्दों में सारी चीज बताऊंगा। 

Amazon affiliate से पैसे कैसे कमाए
Amazon affiliate से पैसे कैसे कमाए

Table of Contents

Amazon Affiliate Marketing क्या है और Amazon affiliate से पैसे कैसे कमाए

Amazon Affiliate एक ऐसा प्रोग्राम है। यहां पर आप बिना किसी भी प्रोडक्ट के उसे बेच सकते हैं। और उससे कमीशन कमा सकते हैं। Amazon हर किसी को यह अवसर देता है। कि हर कोई व्यक्ति अमेजॉन के प्रोडक्ट को अपने किसी भी वेबसाइट ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल पर प्रमोट करके उसे बेचकर कमीशन कमा सकता है। जब भी कोई भी यूजर आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है। तो उस पर आपको कमीशन मिल जाता है। यह काम बहुत ही आसान है। आपको Amazon में साइन अप करना होता है। उसके बाद आप अपने पसंद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेच सकते हो और पैसे कमा सकते हो। जितनी ज्यादा बिक्री उतनी ज्यादा कमाई होगी। 

Affiliate Marketing का असली मतलब क्या होता है

Affiliate Marketing का असली मतलब दूसरे के किसी भी प्रोडक्ट या फिर सर्विस को अपने द्वारा प्रमोट करना या फिर बेचना एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है। जब भी आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं। उसके बाद आप वहां से एक यूनिक लिंक जनरेट करते हैं। और वह लिंक अपने ब्लॉग वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल में डाल देते हैं। अगर कोई व्यक्ति उस लिंक से खरीदारी करता है। तो उस पर आपको तय किया गया एक कमीशन दिया जाता है। 

Amazon Affiliate Program में Join करने की प्रक्रिया

सबसे पहले आप affiliate-program.amazon.in इस वेबसाइट पर जाए और यहां पर join now for free का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करें अगर आपके पास Amazon Affiliate Account पहले से है। तो उसको भी आप प्रयोग में ला सकते हो। इसके बाद वहां पर अपने सोशल मीडिया के बारे में बताएं। कि आप उनके प्रोडक्ट को कहां पर प्रमोट करेंगे। अपने कंटेंट पेमेंट और टैक्स की जानकारी दें। इसके बाद अप्रूवल और एफिलिएट लिंक बनाना शुरू करें। जब लिंक क्रिएट हो जाता है। तो उसे अपने ब्लॉग वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर दें। अब जब भी कोई व्यक्ति उस पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेगा। तो आपकी कमीशन जनरेट होती जाएगी। 

यह भी पढ़ें और जाने :

2025 में Amazon Affiliate से पैसे कमाने के Smart तरीके

2025 में Amazon Affiliate का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। और आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग को इंसान बहुत ज्यादा पसंद करते है। कि इसकी सबसे अच्छी बात यह है। कि आप अपने फोन से घर बैठकर अच्छा पैसा बना सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास Amazon Affiliate से पैसे कमाने के स्मार्ट तरीके हैं। तब आप जल्द ही अच्छा पैसा बना सकते हैं। नीचे मैंने ऐसे ही Amazon Affiliate से पैसे कमाने के स्मार्ट तरीकों के बारे में बताया है। 

Blog या Website के ज़रिए Product Promote करना

Affiliate Marketing की दुनिया में सबसे अच्छा और आसान तरीका अपने ब्लॉग या वेबसाइट से प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। अगर आप किसी ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट को Run करते हैं। जहां पर आप Tech, Fashion, Health या फिर Gadgets के बारे में लिखते हैं। वहां पर आप इनसे संबंधित एफिलिएट लिंक को अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं। इससे आपको ज्यादा सेल मिल जाती है। अब जितने ज्यादा लिंक पर क्लिक आएंगे और जितनी ज्यादा बिक्री होगी उतना ज्यादा ही आपको कमीशन मिलेगा। जैसे अगर आपका ब्लॉग लैपटॉप, मोबाइल फोन या फिर गैजेट्स के बारे में है। तो वहां पर आप इनसे संबंधित एफिलिएट लिंक जनरेट करके डाल सकते हो।

YouTube Shorts और Instagram Reels से Affiliate Sales बढ़ाना

आजकल की इतनी व्यस्त दुनिया में हर कोई व्यक्ति कम समय में ज्यादा जानकारी लेना चाहता है। ऐसे में लोग लंबी वीडियो ना देखकर शॉर्ट वीडियो देख रहे हैं। इसीलिए आजकल Youtube Shorts और Instagram Reel का बहुत ज्यादा क्रेज चल रहा है। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग में जल्दी और ज्यादा सेल्स लाना चाहते हैं। तो उसके लिए आप Youtube Shorts और Instagram Reel का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपकी वीडियो के वायरल होने के बहुत ज्यादा अवसर होते हैं। जितने ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे उतनी ज्यादा बिक्री बढ़ती जाएगी। जिससे आपको अच्छा कमीशन जनरेट होगा। 

WhatsApp Group और Telegram Channel से Extra Income कमाना

अगर आपके पास कोई ब्लॉग वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल नहीं है। तो ऐसे में आप व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल करके अपनी बिक्री को बढ़ा सकते हैं। और यहां से एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाना होगा और टेलीग्राम पर एक चैनल बना लीजिए। अब वहां पर नए-नए प्रोडक्ट और उनके एफिलिएट लिंक डालते जाइए। जैसे आपके ग्रुप और चैनल बड़े होते जाएंगे आपकी सेल्स और ज्यादा जाएगी। जिससे आपको अच्छा मुनाफा होगा। 

Beginners के लिए Step-by-Step Amazon Affiliate Guide

अगर आप नए हैं। और आप Affiliate Marketing के बारे में नहीं जानते। आपको यह भी नहीं पता कि Amazon Affiliate क्या होता है। तो इसमें डरने की कोई भी बात नहीं है। आप धीरे-धीरे चीजों को सीख कर Affiliate Marketing कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो। Affiliate Marketing में आपको किसी भी निवेश की जरूरत नहीं होती है। यह बिल्कुल फ्री होता है। और उसकी सबसे खास बात यही है। कि आप यहां पर बिना किसी भी निवेश के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। नए लोगों के लिए नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप सारी चीज बताई है। आप इन्हें ध्यान से पढ़ सकते हैं। 

सही Niche और Product Category कैसे चुनें

जब भी आप किसी भी प्रकार की Affiliate Marketing करते हो या फिर किसी भी प्लेटफार्म पर Affiliate Marketing करते हो तो सबसे ज्यादा जरूरी चीज आपकी Niche और Product Category होती है। और इसी के हिसाब से आपकी कमीशन भी निर्धारित होती है। इसीलिए अगर आप नए हैं। तो एक बेहतरीन  Niche के साथ शुरुआत करें। और शुरुआत में प्रोडक्ट पर ज्यादा से ज्यादा खोज करें। और अच्छे प्रोडक्ट के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करें। जिससे आपकी सेल ज्यादा होगी और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी। Market Search Demand देखें और Low Competition Niche को सेलेक्ट करें। 

SEO Friendly Articles लिखने के Best Tips

सबसे पहले SEO Friendly Articles लिखने के लिए आपको Keyword Research की जरूरत होती है। उसके बाद अपने मेटा डिस्क्रिप्शन, टाइटल और h2 और H3 हेडिंग को अपने कीवर्ड से मैचकर करके लिखे। इसमें इंटरनल और एक्सटर्नल लिंक भी जोड़ें। कंटेंट में आसान और पढ़ी जाने वाली भाषा का प्रयोग करें। कंटेंट को बड़ा करके रखें। इसमें High Quality Images और ALT Text को जोड़ें। इसके साथ ही अपने पेज को Fast Loading और Mobile Friendly रखें। 

Affiliate Links को Smartly Add करने की Strategy

जब भी आप किसी भी ब्लॉग को लिखते हैं। या फिर किसी प्लेटफार्म पर अपना एफिलिएट लिंक ऐड करते हैं। तो उस समय आपको बहुत ही चालाकी से एक स्मार्ट तरीके के साथ अपने एफिलिएट लिंक को वहां पर Add करना है। जिससे कि कोई भी व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करें। आपके बिक्री के अवसर और ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसका एक और फायदा होता है। जब आप अपने एफिलिएट लिंक को Smartly Add करते हैं। तो उससे आपका ब्लॉग वेबसाइट या फिर जिस भी प्लेटफार्म पर आप उसे Add कर रहे हैं। वह Fake नजर नहीं आता है। 

यह भी पढ़ें और जाने :

Amazon Affiliate में Success के लिए Tools और Resources

अगर आप कोई भी काम कर रहे हैं। तो उसमें अगर आपके पास Tools और Resources उपलब्ध होते हैं। तो ऐसे में सोने पर सुहागा हो जाता है। इसमें आपको आपके काम में बहुत ज्यादा मदद मिलती है। इससे आप अपने काम को जल्दी और स्मार्टली कर सकते हैं। यह टूल्स आपकी Research, Content Creation, SEO or Link management को आसान बनाने में सहायक होते हैं। जिससे आप अपने काम को प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दे सकते हैं। 

Recommended Tools:

  • Google Keyword Planner
  • Ubersuggest
  • Ahrefs
  • Grammarly
  • Hemingway App
  • Yoast SEO
  • Canva
  • Pixabay / Unsplash
  • Amazon SiteStripe
  • Bitly / Pretty Links
  • Google Analytics

Keyword Research के लिए ज़रूरी Free Tools

Amazon Affiliate Marketing में सही keywords चुनना इसलिए अच्छा होता है। क्योंकि यही Tools तय करते हैं। कि आपका कंटेंट Google पर कितनी जल्दी रैंक होगा और कितनी ट्रैफिक लाएगा। अगर आप शुरुआत कर रहे हैं। तो आप free tools का इस्तेमाल करके भी effective keyword research कर सकते हैं। ये tools आप सभी को search volume, trending topics और user intent को समझने में बहुत ज्यादा मदद करते हैं।

Useful Free Tools for Keyword Research:

  • Google Keyword Planner
  • Ubersuggest (Free Version)
  • Google Trends
  • AnswerThePublic
  • Keyword Surfer (Chrome Extension)
  • Soovle

Traffic और CTR बढ़ाने के Proven Hacks

अगर आप यह समझ रहे हैं। कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर किसी भी Affiliate Link को डाल देते हैं। और उसी से आपकी कमाई होने लगती है। तो ऐसा सोचना गलत है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। क्योंकि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक और CTR बहुत ज्यादा महत्व रखता है। अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक और CTR ज्यादा होगा। उतने ही ज्यादा आपके लिंक पर क्लिक आएंगे और उतनी ही ज्यादा बिक्री होगी और उसी के हिसाब से आपका कमीशन भी बनता चला जाएगा। इसके लिए नीचे मैंने ट्रैफिक और बढ़ाने के कुछ तरीके बताए हैं।

  • Compelling Titles और Thumbnails बनाएं
  • Clear और Attractive Call-to-Action (CTA) डालें
  • Short-form Content: YouTube Shorts, Reels और Blog Snippets
  • Trending और High-Demand Products promote करें
  • Social Media और WhatsApp/Telegram Groups से direct traffic लाएं
  • Internal Linking और Related Posts दिखाएं
  • Honest Reviews और Pros-Cons Include करें

Common Mistakes जो नए Affiliates को Avoid करनी चाहिए

शुरुआत में जब नए एफिलिएट्स आते हैं। तो वह बहुत सारी गलतियां करते हैं। जिसकी वजह से वह पैसे नहीं कमा पाते और मायूस होकर Affiliate Marketing छोड़ देते हैं। ऐसे में उन्हें यह लगता है। कि एफिलिएट मार्केटिंग में पैसा नहीं है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। एफिलिएट मार्केटिंग में पैसा तभी है। जब आप उसे मेहनत लगन और बिना किसी गलती के अपने पूरे ध्यान के साथ करेंगे तो आप आसानी से और ज्यादा पैसा कमा पाएंगे। इसलिए शुरुआत में जो Common Mistakes नए एफिलिएट्स करते हैं। उन्हें यह गलतियां नहीं करनी चाहिए। नीचे मैंने इनका विवरण किया है। 

बिना Research किए Product Promote करना

जब भी आप Amazon Affiliate की शुरुआत करें। तो उस समय आप बिना किसी रिसर्च के किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट ना करें और ना ही उसका लिंक अपने ब्लॉग वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करें और उसकी बिक्री न करें। क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए सबसे जरूरी और पहला काम उसकी रिसर्च करना होता है। क्योंकि इससे आपको यह पता चलता है। कि वह मार्केट में कितनी जरूरत रखता है। और उसका क्या ट्रेंड बना हुआ है। क्या वह प्रोडक्ट मार्केट में डिमांड रखता भी है या नहीं। इन सब बातों का ध्यान रखना होता है। 

Spammy Links का ज़्यादा Use करना

अगर आप Affiliate Marketing या फिर Amazon Affiliate करना चाहते हैं। अगर आप इस Spammy Link का प्रयोग कर रहे हैं। तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि दुनिया का कोई भी प्लेटफार्म spam को सपोर्ट नहीं करता। प्लेटफॉर्म इन सब चीजों को Ban करता है। आपको इन चीजों से बचना होगा। अपने काम को साधारण और आसान तरीके से करें कोई भी गलती या चालाकी आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है। 

यह भी पढ़ें और जाने :

निष्कर्ष – सही Strategy से Amazon Affiliate से कमाई शुरू करें

अगर आप  Amazon Affiliate Marketing कर रहे हैं। तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात आपकी Strategy और Consistency है। क्योंकि इसमें सिर्फ आप लिंक को डालकर कमाई नहीं कर सकते। इसके साथ आपको Valuable Content, SEO Friendly Articles or Smart traffic resources का इस्तेमाल जरूर करना होगा। इसके साथ ही Keyword Research, High Quality Images, Shorts links or Reviews पर भी ध्यान देना होगा। अगर आप शुरुआत से ही अच्छी Niche और अच्छी प्रोडक्ट कैटिगरी के साथ मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे तो आप जल्द ही अच्छा पैसा कमा पाएंगे। 

2025 में Affiliate Marketing एक Long-Term Earning Option क्यों है

अगर 2025 में एफिलिएट मार्केटिंग को Long-Term Earning Option माना जा रहा है तो इसके पीछे का राज Passive Income है। क्योंकि इसमें सबसे खास बातें होती है। कि अगर आप एक बार अपने Blogs या फिर लिंक को तैयार कर लेते हैं। तो उनसे लगातार लंबे समय तक Clicks और Sell generate होती रहती है। और आपको कमीशन लगातार आती रहती है। अगर आप भी Amazon Affiliate Marketing की शुरुआत करना चाहते हैं। तो आज से ही कर सकते हैं। अगर आपको कोई भी परेशानी होती है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए। 

FAQ :- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

Amazon Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग, वेबसाइट या सोशल मीडिया पर Affiliate Product Link शेयर करें। जब भी कोई आपके लिंक के जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस पर आपको कमीशन मिलेगा।

Amazon Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है?

अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म Blog Website or YouTube channel हैं। 

Amazon Affiliate से कितनी कमाई की जा सकती है?

अमेजॉन एफिलिएट से कमाई का अंदाजा ऐसे नहीं लगाया जा सकता। कि यह आपके Niche, Product or Traffic पर निर्भर करता है। 

कौन-से niche और product category सबसे ज्यादा profitable हैं?

Fashion, Beauty, Home & kitchen, Fitness Accessories और Tech Gadgets सबसे ज्यादा profitable हैं।

Affiliate links लगाने में कौन-सी restrictions हैं?

Amazon Affiliate links को ईमेल, PDF या पेड ads में शेयर नहीं कर सकते। आप केवल approved वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर ही इसको इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Related Article :

Leave a comment