Crypto currency एक ऐसा माध्यम है। जहां से आप बहुत सारे पैसे कम समय में कमा सकते हो। लेकिन ये आपके लगन, मेहनत और ज्ञान पर निर्भर करता है। Cryptocurrency क्या है। और यह कैसे काम करता है। इससे किस तरीके से पैसे कमाए जाते है। हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है। अगर आपका सवाल भी यह है। कि Crypto से पैसे कैसे कमाए। तो आज इस ब्लॉग में हम cryptocurrency से संबंधित हर एक चीज के बारे बात करेंगे और साथ ही आपको crypto currency से पैसा कमाने के तरीके भी बताएंगे।

Crypto क्या है
यह एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी है। यह कंप्यूटर नेटवर्क पर काम करती है। कोई भी किसी भी देश की सरकार का इस पर कोई कंट्रोल नहीं होता। यह केवल ऑनलाइन होती है। नोट या फिर किसी coin की तरह नहीं होती। पूरी दुनिया के कंप्यूटर इसे मेनटेन करते हैं। क्रिप्टो में ट्रांजैक्शन करने से यूजर की पहचान गुप्त रहती है। सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसीज Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH), Dogecoin (DOGE), Ripple (XRP) आदि है।
Top 10 Crypto Currency
- Bitcoin (BTC)
- Ethereum (ETH)
- Dogecoin (DOGE)
- Ripple (XRP)
- Solana (SOL)
- Binance Coin (BNB)
- Tether (USDT)
- Cardano (ADA)
- Shiba Inu (SHIB)
- Tron (TRX)
यह भी पढ़ें और जाने :
Chat gpt से पैसे कमाने के असरदार और प्रभावशाली तरीके
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए : जाने सभी तरीके
गांव में पैसे कैसे कमाए : आज़माए जाने वाले 8 ऑफ़लाइन तरीके
Crypto से पैसे कैसे कमाए ( पूरी गाइड)
Crypto से पैसा कमाना आसान भी है और मुश्किल भी। क्योंकि Crypto से पैसा कमाने के लिए आपको लगन, मेहनत और अच्छे ज्ञान की जरूरत होती है। अगर आपको इसके बारे में कोई ज्ञान नहीं होता। तो आप इसमें हानि भी कर सकते हो। आज के जमाने में Cryptocurrency से लोग लाखों करोड़ों रुपए तक कमा रहे हैं। अगर आप Crypto के बारे में अच्छा ज्ञान रखते हैं। तो आप Crypto से पैसे कमा सकते हैं। नीचे मैंने कई प्रभावशाली तरीके बताए हैं।
Buy and hold
जब भी आप अपने ज्ञान के आधार पर किसी भी क्रिप्टोकरंसी को खरीदते हैं। और उसे तुरंत ना बेचकर कुछ महीनो बाद बेचते हैं। तो इस प्रक्रिया में समय के साथ आपके शेयर की कीमत बढ़ जाती है। जैसे आपने एक बिटकॉइन 10 लाख में खरीदा। अगले साल तक उसकी कीमत 20 लाख हो जाती है। तो आपको उस पर 10 लाख रुपए तक का मुनाफा मिल जाएगा।
Trading
यहां पर ट्रेडिंग का मतलब किसी भी कॉइन को बार-बार खरीदना और बार-बार बेचना है। जिससे कि थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव से आप अपना मुनाफा कमा सके। ट्रेडिंग को आप डेली और वीकली बेसिस पर कर सकते हैं। इसमें टेक्निकल एनालिसिस और मार्केट ट्रेंड को समझना बहुत जरूरी होता है। ट्रेडिंग बहुत ही जोखिम भरा काम है। कृपया अपनी जिम्मेदारी पर करें।
Referral
Referral से पैसे कमाने का तरीका काफी पुराना और आसान है। अधिकतर क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म अपने यूजर्स को रेफरल प्रोग्राम ऑफर करते रहे। जब भी आपके दिए हुए लिंक से कोई भी यूजर अपना अकाउंट क्रिएट करता है। और ट्रेडिंग करता है। या फिर क्रिप्टो करेंसी को खरीदता या बेचता है। तो उस पर आपको कमीशन मिलता है।
Airdrop
Airdrop से पैसे कमाने का मतलब यह है। जब भी कोई भी कंपनी अपना नया coin लॉन्च कर रही होती है। ऐसी स्थिति में वह कंपनी अपने टोकन को प्रमोट करने के लिए लोगों को फ्री में टोकन बांटती है। कभी-कभी आपको कंपनी के द्वारा दिए गए छोटे-छोटे टास्क पूरे करने होते हैं। इसके बाद जब भी टोकेंस मार्केट में लिस्ट हो जाते हैं। तब इनका प्राइस बढ़ जाता है। और इस समय पर आप इन्हें बेच कर मुनाफा कमा सकते है।
Crypto Blog
अगर आप लिखना पसंद करते हो। Blog आपके लिए बहुत ही अच्छा कमाई का जरिया रहेगा। अगर आपने वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर news, tips, crypto से संबंधित जानकारी शेयर करते हैं। इसके बाद आपके Blog पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है। 20 से 30 अच्छी क्वालिटी पोस्ट होने के बाद आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं।
Crypto youtube channel
आप सभी जानते ही होंगे कि यूट्यूब पर वीडियो बनाने से पैसे मिलते हैं। लेकिन क्या आपको पता है। कि crypto youtube channel के लिए youtube ज्यादा पैसे देता है। तो अगर आप crypto news, price updates, trading tips, coin reviews or tutorial शामिल करते हो। इसके बाद जैसे जैसे आपके व्यूज ओर सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे। आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा। और आप इससे अच्छा पैसा कमा पाओगे।
Crypto mining
Crypto mining का तरीका अलग है। इसमें आप पैसा कमाने के लिए अपने कंप्यूटर की पावर का इस्तेमाल करते हैं। इसमें आप blockchain network पर अपने transaction को वेरिफाई करते हो। इसके बदले में आपको coin मिलते हैं। आपके पास high performance system और सस्ती बिजली की सुविधा उपलब्ध है। तो आप crypto mining से अच्छा पैसा कमा सकते हो।
Invest in mutual funds or ETF
यह एक ऐसा माध्यम है। जिसमें आप बिना किसी कॉइन को खरीदे Mutual funds or ETF में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। और उससे पैसा कमा सकते हैं। इन फंड्स में आप कई प्रकार की क्रिप्टोकरंसी को मिलाकर एक पोर्टफोलियो बना सकते हैं। इसमें आपका रिस्क भी कम हो जाता है। जिस भी तरीके से आपका वैल्यू बढ़ता जाएगा। आपका प्रॉफिट भी बनता चला जाएगा।
Biggest crypto currency
अगर हम दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी के बारे में बात करें तो अभी के समय में सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी Bitcoin है। इस क्रिप्टोकरंसी की पापुलैरिटी और मार्केट वैल्यू दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसको 2009 में लॉन्च किया गया था। कोई भी व्यक्ति जो क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने का सोचता है। वो सबसे पहले बिटकॉइन के बारे में जरुर सोचता है। क्योंकि इसकी डिमांड ग्लोबल होती है।
profitable crypto currency
Profitable Cryptocurrency वो होती है। जिसमें अच्छे growth के साथ ज्यादा रिटर्न्स मिलता है। अगर हम profitable Cryptocurrency की बात करे तो Bitcoin or Ethereum ज्यादा profitable है। क्योंकि ये crypto currency मार्केट में strong position पर है। इसके अलावा आप कुछ AlT Coin में भी निवेश कर सकते हैं। जैसे – (BNB), (SOL), (XRP).
Extra Tips – धोखे से कैसे बचे
धोखे से बचने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी चीज की पूरी जानकारी लेनी चाहिए। और ये देखना चाहिए कि वह चीज आपके साथ धोखा करके आपका पैसा तो नहीं ले रही। कभी भी अपनी private keys or otp किसी के साथ शेयर ना करें। आपको कंपनी की वेबसाइट और कम्युनिटी को चेक कर लेना चाहिए। किसी भी URL को बिना जानकारी के ना खोले। इससे भी आपके साथ धोखा हो सकता है।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में हमने बहुत से तरीके देखे। कि किस तरह से हम cryptocurrency से पैसे कमा सकते है। आप कही भी किसी भी जगह पैसे कमा सकते हो। लेकिन बस आपको लगन मेहनत और ज्ञान की जरूरत होती है। इसलिए किसी भी काम को करने से पहले उस काम के बारे में पूरी जानकारी लें। इस तरह के काम जोखिम भरे हो सकते हैं। कृपया कोई भी काम जिम्मेदारी से करें।
आपको कौन सा तरीका अच्छा लगा
दुनिया में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। ऐसे ही मैने कई आसान और प्रभावशाली तरीकों के बारे में बताया है। इनमें से आपको कौन सा तरीका पसंद आया। और आप किस तरीके को सीख कर काम करने वाले हैं। हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दो। जिससे वो भी घर बैठे पैसे कमा सके।
ज़रूरी सूचना : Earning Village क्रिप्टोकरंसीज में निवेश और ट्रेड का समर्थन नहीं करता है। यह लेख केवल शिक्षा और सूचना उद्देश्यों के लिए है। किसी भी जगह पर पैसा लगाने से पहले पूरी तरह जानकारी लें। इस काम में जोखिम भी हो सकता है। आप अपना पैसा पूरी तरह गवां सकते है। कृपया अपनी जिम्मेदारी पर करें।
This is only for Educational Purposes. Be Aware…
FAQ :- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सबसे अच्छा कॉइन कौन सा है?.
अभी तक का सबसे अच्छा और प्रॉफिटेबल कॉइन Bitcoin (BTC) है।
सबसे सस्ती cryptocurrency कौन सी है?.
सबसे सस्ती cryptocurrency Shiba Inu (SHIB) है।
भारतीय रुपए में 1 crypto कितना होता है?.
भारतीय रुपए में अभी के समय में BITCOIN की कीमत 1,02,03,635.22 है। ये भविष्य में ऊपर नीचे हो सकती है।
क्या मैं 1000 रुपए में Bitcoin खरीद सकता हूं?.
आप 1000 रुपए में Bitcoin का एक छोटा सा हिस्सा खरीद सकते हो। हालांकि आप इतने कम पैसे में एक Bitcoin नहीं खरीद सकते ।
Related Article :