अगर आपका सवाल भी यह है। कि Instagram से पैसे कैसे कमाए (2025) । आज के इस ब्लॉग में मैं स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दूंगा। कि कैसे इस ब्लॉग के इन 7 आसान तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं। लोगों को लगता है कि इंस्टाग्राम सिर्फ चैट और फोटो शेयर करने के लिए है। लेकिन ऐसा नहीं है। हम इंस्टाग्राम पर घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं। बहुत से लोग लाखों में कमा रहे हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए
- सक्रिय फॉलोअर्स : आपको अपने कंटेंट पर देखना होगा कि आपके जो फॉलोअर्स है। वह आपके कंटेंट पर रुचि रखते हैं, या नहीं। आपको ऐसे दर्शक चाहिए होंगे जो आपके कंटेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हो।
- अच्छा कंटेंट : आपको अपने पेज के लिए एक अच्छा कंटेंट तैयार करना होगा। जो कि आपके दर्शकों को पसंद आए और आपके ब्रांड को अच्छे से दिखाएं।
- मार्केटिंग : आपको उन ब्रांड से संपर्क करना होगा जो आपके साथ काम करना चाहते हैं। आप उन्हें बताएं कि आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण है। इससे आप उनके ब्रांड का प्रमोशन कर सकेंगे।
- अनुकूलनशीलता : जैसे-जैसे इंस्टाग्राम अपने फीचर्स में बदलाव लाता है। आपको भी उसके साथ खुद को ढालना होगा। अगर आप इंस्टाग्राम के फीचर्स के साथ खुद को अपडेट कर लेते हैं। तो आप अलग दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें : घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2025 | हर दिन 20000 कमाएं।
Sponsored Post | 3000-50000+ |
Affiliate Marketing | 2000-100000+ |
Product And Services | 5000-200000+ |
Live Badges | 500-10000 |
Drop shipping | 10000-150000+ |
Caption Writing | 2000-25000 |
Digital Art Work | 3000-70000 |
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपको कितने फॉलोवर्स की जरूरत होती है
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए आपको कितने फॉलोवर्स की जरूरत है। यह अलग-अलग विषय पर निर्भर कर सकता है। अब हम बात करें तो कुछ छोटे अकाउंट वाले जिनके फॉलोअर्स बहुत ज्यादा नहीं हैं। वह कुछ हजार फॉलोवर्स के साथ ही पैसा कमा सकते हैं। जबकि जिनके मिलियंस में फॉलोअर्स होते हैं। वह इतनी इनकम जनरेट नहीं कर पाते। तो यहां पर सारी बात आती है। कि आपका Niche क्या है। आपका कंटेंट कैसा है। आपके पेज का प्रयोग कैसा है। यह सारी चीज प्रभावित करती है। और उसी हिसाब से आपके पेज पर इंगेजमेंट आएगा। तो उसी हिसाब से आपको प्रमोशन मिलेंगे और उसी को देखते हुए आपको पैसा मिलता हैं। आपको कितने रुपए का प्रमोशन मिलेगा ये आपके अकाउंट इंगेजमेंट और Niche पर निर्भर करता है। अगर आपके बहुत ज्यादा फॉलोअर्स नहीं भी है। और आपका पेज अच्छा है। आपकी Niche अच्छी है। तो आप कम फॉलोअर्स पर भी पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से प्रोफेशनल अकाउंट क्रिएट करके पैसे कमाएं
Instagram से पैसे कैसे कमाए (2025) यह सवाल है। हम जब भी इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट बनाते हैं। उस समय वह एक नॉर्मल अकाउंट होता है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना होता है। प्रोफेशनल अकाउंट दो तरीके के होते हैं। क्रिएटर अकाउंट और दूसरा बिजनेस अकाउंट। अब मैं आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करता हूं। कैसे आप इसे प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर सकते हैं। इस तरीके से आपइस तरीके से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं
- STEP 1 : Instagram को ओपन करने के बाद सबसे पहले Setting and privacy मेनू पर क्लिक करना है।
- STEP 2 : यहां आपके Account Type And Tools पर टाइप करना है।

- STEP 3 : एक नया पेज खुलेगा जिसमें Switch To Professional Account में टाइप करना है जहां कुछ निर्देशों का पालन करते हुए आपको आगे बढ़ाना है।

- STEP 4 : यहां आपको दो ऑप्शन Creator or Business का ऑप्शन मिलेगा।

अगर आपका कोई बिजनेस है। उसके लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बना रहे हैं। तो आप बिजनेस अकाउंट को सेलेक्ट कर ले और अगर आप एक क्रिएटर बनना चाहते हैं। इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आप क्रिएटर अकाउंट पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर लीजिए। इस तरह आप अपने नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं।
इस ब्लॉग को पढ़ें और जाने : YouTube से पैसे कैसे कमाए (2025) : Full Guide In Hindi
2025 में Instagram से पैसे कैसे कमाए : 7 आसान तरीके
Sponsored post (स्पॉन्सर्ड पोस्ट)
इंस्टाग्राम स्पॉन्सर पोस्ट एक ऐसा paid Advertisement होता है। जिसे ब्रांड इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म पर प्रमोट करते हैं। ताकि ज्यादा लोगों तक अपना प्रोडक्ट या सर्विस पहुंच सके। अगर आपके पास एक अच्छा इंस्टाग्राम अकाउंट है। जिसमें बहुत ज्यादा फॉलोअर्स है। और आपकी पोस्ट पर लोगों की दिलचस्पी ज्यादा है। और आप किसी खास Niche जैसे फैशन ट्रैवल फूड फिटनेस या टेक्नोलॉजी में कंटेंट बना रहे हैं तो ब्रांड आपसे जुड़ने के लिए तैयार रहता है। यह ब्रांड आपको अपने प्रॉडक्ट्स या सर्विस का प्रचार करने के लिए पैसे देते हैं। इसे ही स्पॉन्सर्ड पोस्ट कहा जाता है। इस पूरे प्रोसेस में ब्रांड आपको एक रकम देता है जो कि पहले तय की जाते हैं। और आप उनके बताएं अनुसार एक पोस्ट स्टोरी या रियल बनाकर अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करते हैं। यह कमाई 500 से 5000 प्रति पोस्ट हो सकती है। या आपके फॉलोवर्स पर डिपेंड कर सकती है। लेकिन जैसे-जैसे आपकी ऑडियंस और इंगेजमेंट बढ़ेगी वैसे ही आपकी कमाई भी बढ़ सकती है। कुछ बड़े इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर एक पोस्ट के लिए 50000 से 1 लाख तक लेते हैं। कमाई करने के लिए आपको क्या चाहिए।
- एक Professional और Beautiful Profile
- Regular और Quality Content
- Orgenic और engaged followers
- Brand के साथ अच्छे संबंध
- influencer Platform से जुड़ाव
Note : आप जब भी स्पॉन्सर्ड पोस्ट करते हैं। तो ध्यान रहे उसे ट्रांसपेरेंट रखें। अपनी उस पोस्ट पर स्पॉन्सर जरूर लिखें ताकि आपके ऑडियंस का आप पर भरोसा बना रहे।
Affiliate marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं। और जब भी कोई व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से उसे प्रोडक्ट को खरीदता है। तो उस पर आपको कमीशन मिलता है। यह कमीशन अलग-अलग हो सकता है। अलग-अलग प्लेटफार्म के हिसाब से लेकिन यह कमीशन हर एक बिक्री पर होता है। और आप यह इंस्टाग्राम पर बहुत ही आराम से कर सकते हैं। और यह एक अच्छा पैसे कमाने का जरिया है।
इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है
- एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करें
किसी वेबसाइट या एप्स पर जाकर आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं जैसे –
- Amazon associates
- Digistore 24
- Click Bank
- Earn karo
- Meesho
- एफिलिएट लिंक बनाएं
जब भी आप किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं। तो एफिलिएट प्लेटफार्म आपको एक यूनिक लिंक बन कर देता है। जो लिंक आपको अपने इंस्टाग्राम पोस्ट, रील या बायो मैं डालना होता है।
- कंटेंट बनाएं
कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा रील और पोस्ट बनाएंऔर उस प्रोडक्ट का प्रमोशन करें। कंटेंट ऑथेंटिक लगना चाहिए और आपकी Niche से जुड़ा होना चाहिए। उदाहरण के लिए –
- अगर आप फिटनेस में है। तो सप्लीमेंट और आप वर्कआउट गियर को प्रमोट करें।
- अगर आप फैशन से जुड़े हैं। तो आप कपड़ों और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करें।
- लिंक शेयर करें
आप अपना एफिलिएट लिंक इंस्टाग्राम के बायो में डाल सकते हैं। या स्टोरी में लिंक इन बायो बोल सकते हैं। अगर आपके पास 10000 से ज्यादा फॉलोअर्स है। या क्रिएटर टूल्स का एक्सेस है। तो आप स्टोरी में लिंक स्टिकर का उपयोग कर सकते हैं।
- हर बिक्री पर कमाई करें
जब भी आपकी लिंक से कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है। तो आपको हर बिक्री पर एक कमीशन मिलता है। यह कमीशन अलग हो सकता है। यह उस कंपनी पर निर्भर करता है। जिस कंपनी का प्रोडक्ट आप प्रमोट कर रहे हैं।
- भरोसेमंद Products को ही प्रमोट करें
- Followers के साथ विश्वास बनाए रखें
- link को छोटा करें और Clear करें
- बार-बार Pramotion ना करें Balance बनाए रखें
Products And Services (प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज)
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट जैसे (कपड़े, ज्वेलरी, डिजिटल आर्ट, हैंडमेड आइटम) या सर्विसेज जैसे (फोटोग्राफी, फिटनेस ट्रेनिंग, मेकअप) यह सब कुछ है। तो इंस्टाग्राम एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है। इन सबको बेचने के लिए। आप प्रोफेशनल फोटो, रील और स्टोरी बनाकर अपने प्रॉडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं। आप इसे इंस्टाग्राम शॉप या बायो लिंक के जरिए बेंच सकते हैं। ग्राहक का भरोसा जितना मजबूत होगा उतना ही अपनी बिक्री बढ़ेगी और आपका फायदा भी। बस बात आती है। कि आपको इंस्टाग्राम पर कंसिस्टेंट होके काम करना पड़ेगा और क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करने पड़ेंगे। अगर आप इंस्टाग्राम से कमाई करना चाहते हैं। तो यह आपको करना होगा।
इंस्टाग्राम शॉप कैसे सेटअप करें
- Business Account बनाएं
- Facebook Page से लिंक करें
- Facebook Commerce Manager पर अकाउंट बनाएं
- Product Catalogue तैयार करें
- Instagram Account से Shop को link करें
- इंस्टाग्राम से Review का इंतजार करें
- Shop Tagging शुरु करें
Live Badges (लाइव बैजेस)
इंस्टाग्राम live Badges एक ऐसा फीचर है। उससे आप लाइव वीडियो के दौरान अपने फॉलोवर्स से पैसे कमा सकते हैं। जब आप लाइव हो जाते हैं। तो आपके दर्शक आपको सपोर्ट करने के लिए इन्हीं Badges को खरीदते हैं। यह अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं। जैसे ₹50, ₹100 या 200 जितने ज्यादा लोग Badges खरीदेंगे। आपकी कमाई उतनी ज्यादा बढ़ जाती है। यह फीचर खास तौर पर क्रिएटर, एजुकेटर, कलाकारों और इनफ्लुएंसर्स के लिए फायदेमंद है। जो लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े हैं। ज्यादा इंगेजमेंट, ईमानदार बातचीत और रेगुलर लाइव स्ट्रीमिंग से आपकी इनकम बढ़ती चली जाती है।
- Business or Creator अकाउंट सेट करें
- Eligibility चेक करें
- professional dashboard खोलें
- Monetization Section में जाए
- Sign up करें और term accept करें
- Live badges ऑन हो जाएगा
Dropshipping (ड्रॉपशिपिंग)
Dropshipping एक ऐसा बिजनेस है। जिसमें आप बिना खुद का स्टॉक रखें। प्रोडक्ट को बेंच सकते हैं। आप इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट की फोटो डाल सकते हैं। वीडियो शेयर कर सकते हैं। और जब भी कोई उस पर आर्डर करता है। तो वह आर्डर आपके सप्लायर के पास जाता है। सप्लायर प्रोडक्ट को ग्राहक के पते पर भेज देता है। और आपको प्रॉफिट मिल जाता है। लेकिन इसमें आपको मैनेज करना पड़ता है। बहुत बार प्रोडक्ट रिटर्न भी होता है। आपको उसको भी मैनेज करना पड़ता है। ड्रॉप शिपिंग करने के लिए आप Shopify या woo-commerce जैसे प्लेटफार्म से वेबसाइट बनाकर इंस्टाग्राम को उससे जोड़ सकते हैं। इस बिजनेस मॉडल में कम निवेश में आप अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और इंस्टाग्राम के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- हमेशा भरोसेमंद supplier चुने
- Customer support को मजबूत रखें
- अच्छा Product चुने (जो Trending हो)
Caption Writing (कैप्शन राइटिंग)
अगर आपके पास एक Writing Skill है। और आप शॉर्ट, इंगेजिंग और ब्रांड फ्रेंडली कैप्शन लिख सकते हैं। तो आप इंस्टाग्राम कैप्शन राइटिंग से भी कमाई कर सकते हैं। कई छोटे बिजनेस इनफ्लुएंसर और ब्रांड ऐसे लोगों की तलाश में रहते हैं। जो उनके प्रोडक्ट्स के लिए आकर्षक कैप्शन लिख सके। आप एक फ्रीलांस कैप्शन लेखक के रूप में भी काम शुरू कर सकते हैं। आप Fiverr, UpWork जैसे प्लेटफार्म पर अपनी सर्विस लिस्ट कर सकते हैं। और वहां से भी पैसे बना सकते हैं। साथ ही आप सीधे ब्रांड्स को DM करके भी काम कर सकते हैं। आप उन्हें बताएं कि आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण है। आप अपनी स्किल्स को उन्हें दिखाएं अगर उन्हें आपका काम अच्छा लगता है। तो वह आपके साथ काम करने के लिए आपको पैसे देंगे।
- Trending Topics का प्रयोग करें
- Call To Action का सही इस्तेमाल करें
- Hashtag का अच्छे से इस्तेमाल करें
Digital Art work (डिजिटल आर्ट वर्क)
अगर आप डिजिटल आर्ट ग्राफिक डिजाइन या एनएफटी जैसी कला जानते हैं। तो इंस्टाग्राम आपके टैलेंट को दिखाने और उससे कमाई करने का बेहतरीन प्लेटफार्म है। आप जो भी काम करते हैं। उसकी पोस्ट और रील बनाकर उन्हें प्रमोट कर सकते हैं। लोग आपके आर्ट को कस्टम ऑर्डर कर सकते हैं। या आप डिजाइन वेबसाइट जैसा Etsy, Gumroad या fiverr से लिंक जोड़कर अपनी आर्टवर्क बेंच सकते हैं। इसके अलावा आप ब्रांड्स के लिए आर्टवर्क डिजाइन कर सकते हैं। या फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग करने के लिए आप freelancer, Fiverr या UpWork जैसी वेबसाइट पर अपना पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं। और अपना आर्टवर्क दिखा सकते हैं। वहां से आप अपनी आर्ट को बेंच के पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर चाहते हैं। तो उसके लिए आपको अपने पोस्ट और रील को अच्छे से बनाना होगा। जिससे कि लोग आपके आर्ट को देखें और आपको ऑर्डर करें। जितने भी आपको आर्डर मिलते जाएंगे आप उसी हिसाब से पैसे कमाते जाएंगे।
- अपनी profile को portfolio की तरह बनाए
- हर Post में Watermark लगाना ना भूले
- High Quality Post और Reel बनाएं
अपने विचार शेयर करें और इस पोस्ट को आगे बढ़ाएं
आपका पसंदीदा तरीका कौन सा है। स्पॉन्सर्ड पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग या डिजिटल आर्ट वर्क हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और जो लोग पैसे कमाना चाहते हैं। उनके बीच जरूर शेयर करें।
FAQ
- क्या आपको इंस्टाग्राम पर व्यू के लिए पैसे मिलते हैं।
- इंस्टाग्राम सीधा व्यूज के लिए पैसे नहीं देता। लेकिन Reel Bonus Programme के जरिए इंस्टाग्राम व्यूज पर कमाई की जा सकती है। इसके अलावा ज्यादा व्यूज मिलने पर बड़े-बड़े ब्रांड स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन के लिए संपर्क करते हैं। इसके जरिए आपकी कमाई होती है।
- इंस्टाग्राम से पेमेंट प्राप्त करने की न्यूनतम सीमा क्या हैं।
- सब्सक्रिप्शन, बैजेस, गिफ्ट्स और बोनस के लिए आपका कुल मौजूद बैलेंस $25 से शुरू होकर प्लेटफार्म और टूल के आधार पर $100 से भी अधिक हो सकता है। जैसे subscription के लिए $100 न्यूनतम होता है। जबकि अमेरिकी क्रिएटर को $5 की न्यूनतम बैलेंस मिलने पर भुगतान मिलता है। जबकि अंतरराष्ट्रीय उपयोगकर्ताओं के लिए $25 से $100 का बैलेंस होना चाहिए।
- इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर को महीने में कितनी बार पेमेंट करता हैं।
- इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर को महीने में एक बार पेमेंट करता है। जबकि पेमेंट अलग-अलग हो सकती है। जैसे रील बोनस, एफिलिएट कमिशन और सब्सक्रिप्शन पेमेंट।
- क्या इंस्टाग्राम रील से पैसे कमा सकते हैं।
- जी हां, बिल्कुल इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं। यदि आप Creator Bonus Programme के पात्र होते हैं। तो इंस्टाग्राम आपको Reels Bonus, Gifts और Brand sponsorship के जरिए कमाई करने का मौका देता है। साथ ही आप एफिलिएट मार्केटिंग और प्रोडक्ट प्रमोशन के जरिए इनकम जनरेट कर सकते हैं।
- इंस्टाग्राम 10000 व्यूज के लिए कितना भुगतान करता है।
- इंस्टाग्राम 10000 व्यूज के लिए कोई निश्चित राशि नहीं देता। लेकिन अगर आप Reels Bonus Programme के पात्र होते हैं। या आपके पेज पर In stream ads Inable हैं। तो सामान्य तौर पर 2 डॉलर से $5 प्रति 10000 व्यूज मिलता है। ये आपके दर्शकों और लोकेशन पर निर्भर करता है। भारत जैसे देशों में आमतौर पर ₹20 से ₹50 प्रति हजार व्यूज मिलता है। यानी 10000 व्यूज पर 200 से ₹500 लगभग होता है।
Related Article :
घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2025 | हर दिन 20000 कमाएं।
YouTube से पैसे कैसे कमाए (2025) : Full Guide In Hindi
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye in Hindi [2025]