Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2025 | Beginners के लिए Zero Investment Complete Guide

जानिए Meesho App से पैसे कैसे कमाए। 2025 में Beginners के लिए Complete Guide के साथ आज इस ब्लॉग में मैं स्टेप बाय स्टेप आपको सब कुछ बताऊंगा। क्योंकि Meesho पर ना सिर्फ आप अपना प्रोडक्ट बेचकर ही पैसे कमा सकते हैं। बल्कि Meesho से आप और भी बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप Meesho से कमाई करना चाहते हैं। तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है। इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आप आसानी से Meesho पर अकाउंट बना पाएंगे और उससे कमाई कर पाएंगे। 

Meesho App से पैसे कैसे कमाए
Meesho App से पैसे कैसे कमाए

Meesho क्या है

Meesho भारत के सबसे लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म में से एक है। जहां पर आप किसी भी प्रकार की शॉपिंग कर सकते हैं। यह एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है। जहां पर आप कपड़े इलेक्ट्रॉनिक अपने घर का सामान और अपनी जरूरत का सामान सब कुछ आप यहां से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। Meesho एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहां पर अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं भी है। फिर भी आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि यह प्लेटफॉर्म Seller और Buyer दोनों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है। Meesho App की मदद से आप Meesho पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से बेच सकते हैं। और कमीशन कमा सकते हैं। 

Meesho App पर Account कैसे बनाएं

Meesho पर अकाउंट बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। आप आसानी से कुछ स्टेप की मदद से इस पर अकाउंट बना सकते हैं। नीचे दिए गए सारे स्टेप की मदद से आप बिना किसी भी परेशानी से Meesho App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। 

  1. Playstore or App Store से Meesho App Download करें 
  2. मोबाइल नंबर डालें 
  3. OTP से Verify करें 
  4. अपना नाम और Address डालें 
  5. बिजनेस शुरू करें 

आपका Meesho Account पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुका है। अब Meesho App पर आराम से Reselling करके पैसे कमा सकते हैं। या फिर इस ब्लॉग में बताए गए अन्य तरीकों से भी अकाउंट बन जाने के बाद पैसे कमा सकते हैं। 

Meesho App पर seller Account कैसे बनाएं

जानिए किस तरह से आप मीशो पर Seller Account से अपने प्रोडक्ट को Meesho पर बेच सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ ही स्टेप की मदद से आप Meesho App पर अपना Seller Account बनाकर पैसे कमा सकते हैं। 

Meesho App पर seller Account कैसे बनाएं
  1. इस लिंक पर क्लिक करें    https://supplier.meeshosupply.com
  2. मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें 
  3. Business details भरें 
  4. GST Number Upload करें 
  5. Bank Details डालें 
  6. Products Upload करें 

इसके बाद आपका Seller Account पूरी तरीके से तैयार हो जाएगा। Meesho App पर आपके द्वारा डाले गए प्रोडक्ट पर एक तय की गई कमीशन के आधार पर आपको पैसा दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें और जाने :

Meesho App से पैसे कैसे कमाए 

Meesho App से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं। क्योंकि Meesho एक बहुत ही लोकप्रिय E-commerce Reselling Platform है। यहां पर आप अपना खुद का कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं भी है। फिर भी आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Meesho पर Listed बहुत से प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बेच सकते हैं। आज इस ब्लॉग में मैंने ऐसे ही कई अन्य तरीकों के बारे में बताया है। जिनके जरिए आप Meesho से अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

Meesho App से Product बेचकर पैसे कमाए

अगर आप Meesho पर अपने खुद के बने हुए प्रोडक्ट कपड़े जूते चप्पल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स या फिर कुछ भी बेचना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको Seller Account की जरूरत होती है। नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप सब कुछ बताया हुआ है। आप इन स्टेप को देखकर अपना Meesho Seller Account बना सकते हैं। 

  1. Meesho Seller Account बनाएं 

अगर आपके पास पहले से Meesho Seller Account है। तो आप उस अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं। अगर आपके पास पहले से कोई भी अकाउंट नहीं है। तब इस स्थिति में आप अपना नया अकाउंट बना सकते हैं।

  1. Business Details और GST Number डालें 

जब आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेते हो। उसके बाद आपको अपने Business Details और GST Number को भी डालना होता है। अगर आप एक Seller है। तो आपको यह जरूर चाहिए होगा। आपको अपनी सारी Business Details और GST Number बिल्कुल सही डालना है। जिससे आपका अकाउंट Verify होने में कोई भी परेशानी ना आए। 

  1. Product की listing करें

जब आप अपने Business Details or GST Number को भर लेते हैं। उसके बाद आपको अगले स्टेप में अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करनी होती है। आप जो भी प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते हैं। उसकी Photos और उसकी जानकारी सब कुछ आपको स्टेप बाय स्टेप बिल्कुल सही तरीके से डालनी होती है। जब आप बिल्कुल सही तरीके से अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर देंगे। उसके बाद आपके पास ऑर्डर आना शुरू हो जाएंगे। 

  1. Delivery Meesho handle करेगा 

जब आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर देते हैं। उसके बाद जब भी आपके पास ऑर्डर आता है। तो उसकी डिलीवरी को मीशो हैंडल करता है। उसकी डिलीवरी और उसका रिटर्न सब कुछ Meesho App ही देखता है। आपको बस आपका प्रोडक्ट लिस्ट करके आगे का काम नहीं करना होता। आगे का काम Meesho App ही Handle करता है। 

  1. Order Deliver होने पर कमाई आपके खाते में

जब आपका ऑर्डर पूरी तरीके से सही सलामत कस्टमर के पास डिलीवर हो जाता है। आपके खाते में आपका पैसा आ जाता है। अगर पैसे से लेकर कोई दिक्कत होती है। तो आप Meesho App से संपर्क कर सकते हैं। 

Meesho App से Reselling करके पैसे कमाए 

अगर आपके पास कोई भी प्रोडक्ट नहीं है। फिर भी आप Meesho से पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि Meesho पर आप Reselling करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप यहां पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करके अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। प्रोडक्ट बेचने पर आपको एक कमीशन मिल जाता है। और इसका सबसे अच्छा फायदा यह है। कि आपके पास बिना किसी प्रोडक्ट के आप पैसा कमा लेते हैं। 

  1. Meesho App download करें और Account बनाएं 

अगर आपके पास कोई आपका पहले का अकाउंट है। तो आप उसे Login कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई पहले का अकाउंट नहीं है। तो आप प्ले स्टोर पर जाकर Meesho App डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आप Meesho App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है। आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है। जिसको डालकर आप उसे Verify कर सकते हैं।

  1. Resell करने के लिए product चुने

आप जिस भी प्रोडक्ट को Resell करना चाहते हैं। आपको Meesho App पर जाकर उस प्रोडक्ट को अच्छे तरीके से खोज लेना है। और उसकी जानकारी ले लेनी है। क्योंकि अगर आप एक ऐसा प्रोडक्ट Choose करेंगे। जिसकी मार्केट में ज्यादा डिमांड होगी। तब वह प्रोडक्ट ज्यादा बिकेगा और आपको मुनाफा भी ज्यादा होगा। 

  1. Social Media पर share करें

जब आप अपना प्रोडक्ट Choose कर लेते हैं। उसके बाद आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे शेयर कर सकते हैं। क्योंकि अगर आप Resell कर रहे हैं। तो आपके पास कोई ना कोई नेटवर्क जरूर होना चाहिए। जहां से आप कस्टमर को अपने प्रोडक्ट तक पहुंचाएंगे। 

  1. अपना Profit जोड़े

आप अपने प्रोडक्ट पर अपना Margin खुद तय कर सकते हैं। आपको कितने रुपए एक प्रोडक्ट पर कमाने हैं। आप खुद से उसे जोड़ सकते हैं। अगर आपका प्रोडक्ट ₹500 का है। तो आप उसे ₹600 में भी बेच सकते हैं।

  1. Delivery, packaging Meesho संभालता है

इसके बाद जब भी आपका प्रोडक्ट डिलीवर होता है। तो उसकी डिलीवरी पैकेजिंग और उससे संबंधित हर चीज को Meesho अपने आप खुद से संभालता है। इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना होता। जब आपका प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है। तो आपके खाते में आपकी कमीशन आ जाती है।

Meesho Star Program से पैसे कमाए

Meesho star program एक पार्टनर ऑनवार्डिंग प्रोग्राम होता है। जब भी कोई व्यक्ति इस प्रोग्राम में Meesho star बन जाता है। तब वह नए-नए Sellers को Meesho Platform पर ऑन बोर्ड करने का काम करता है। आप जितने भी Sellers Meesho पर लाते हैं। उसी के हिसाब से आपकी यहां पर कमाई होती है। अगर कोई Seller मीशो के द्वारा दिए गए टारगेट के हिसाब से अपना टारगेट पूरा कर लेता है। तब आपको अधिकतम कमाई ₹40000 तक हो सकती हैं। Meesho star program में स्टार बनने के बाद आपका Payout हर महीने आता है। आप कितनी कमाई करेंगे। यह आपके Seller की बिक्री पर निर्भर करता है।

नीचे मैंने टेबल में अच्छी तरह से समझाया हुआ है। आप यहां से पूरी प्रक्रिया को समझ सकते है। कि Meesho Star बनने के बाद आप कितनी कमाई कर सकता है। उसके लिए Seller की कितनी बिक्री होनी चाहिए। 

Net Sales (Seller)समय सीमाStar Payout
₹2,000 – ₹6,00060 दिन₹1,500
₹6,000 – ₹12,00060 दिन₹3,500
₹12,000 – ₹20,00060 दिन₹6,500
₹20,000 – ₹40,00060 दिन₹10,000
₹40,000 – ₹60,00090 दिन₹18,000
₹60,000 – ₹1,00,00090 दिन₹26,000
≥ ₹1,00,00090 दिन₹40,000

NOTE : अगर Seller के एक ऑर्डर की कीमत ₹2,000 से ज़्यादा है। तो Meesho इसके लिए सिर्फ ₹2,000 तक का ‘Net Sales’ ही गिनता है। 

Meesho Creator Program से पैसे कमाए

Meesho Creator Program एक ऐसा मॉडल है। जो की एक एफिलिएट की तरह से काम करता है। अगर आप Meesho पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट ब्लॉग या फिर अपने किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उस प्रोडक्ट के लिंक से प्रमोट करते हो। तो उस पर आपको कमीशन मिलता है। इसके लिए ना तो आपको किसी भी प्रोडक्ट को अपने पास रखने की जरूरत है। और ना ही उसे मैनेज करने के लिए आपको कुछ चाहिए। बस आपको आपके द्वारा बनाए गए सोशल मीडिया कंटेंट पर उसका लिंक शेयर कर देना है। इसमें आपको कई तरीके से कमाई हो सकती है। जो के नीचे मैंने कुछ पॉइंट में बताई हुई है। 

  • New User Bonus
  • Target based Bonus
  • Product Commission 

कुछ तथ्यों के अनुसार Creator Program से पहले महीने से ही आप 1000 से लेकर ₹5000 तक आसानी से कमा सकते हैं। जबकि कुछ तथ्यों का कहना है। कि कुछ पुराने लोग इससे एक लाख से तीन चार लाख रुपए तक महीने का कमा रहे हैं। 

Meesho किस तरीके से काम करता है

सबसे पहले कोई भी Seller अपने प्रोडक्ट को मीशो पर डालता है। जब यह प्रोडक्ट लाइव हो जाता है। तब ग्राहक इस प्रोडक्ट को खरीदता है। जब ग्राहक इस प्रोडक्ट का आर्डर करता है। इसकी डिलीवरी Meesho ही Handle करता है। जब वह प्रोडक्ट पूरी तरीके से सही सलामत कस्टमर को डिलीवर हो जाता है। तब Meesho कुछ कमीशन काट कर बाकी पैसे Seller को उसके अकाउंट में दे देता है। 

इसके अलावा कुछ लोग Reselling करके भी पैसे कमाते हैं। Reselling में लोग किसी भी प्रोडक्ट का लिंक उठाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसे बेचते हैं। और उसका Margin भी अपने आप सेट कर सकते हैं। इसके लिए भी डिलीवरी और पैकेजिंग सब Meesho ही Handle करता है। 

यह भी पढ़ें और जाने :

Meesho पर काम करने के फायदे और नुकसान

जब भी आप कोई काम कर रहे हैं। तो आपको उसके फायदे और नुकसान के बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। ऐसे में अगर आप Meesho पर Seller बनकर पैसा कमाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको फायदे और नुकसान के बारे में जरूर जानना चाहिए। नीचे मैंने Meesho से फायदे और नुकसान दोनों के बारे में बात की है। आप दोनों को अच्छी तरीके से समझ सकते हैं। 

फायदे :- 

  1. Zero Investment 
  2. phone or Laptop से कमाई
  3. COD का भरोसा
  4. Easy Returns & Support 
  5. Low Price 
  6. Fast Delivery 
  7. Seller & Reseller दोनों के लिए मौका
  8. Large Customer Base
  9. Payment on Time
  10. Training or Support System 

नुकसान :- 

  1. Product Quality हमेशा अच्छी नहीं रहती
  2. Return से Seller का नुकसान
  3. Reselling में कम profit 
  4. Payments में कभी कभी Delay 
  5. Account suspend Risk
  6. Delivery Issue
  7. Fake Orders ज्यादा आना
  8. High Shipping Charges

Note : 

हमारी वेबसाइट पर Online or Offline पैसे कमाने के तरीके और Business Ideas बताए जाते हैं। हम किसी भी फेक न्यूज़ या फेक तरीके का समर्थन नहीं करते हैं। हमारी वेबसाइट पर जो भी आर्टिकल आपको मिलेंगे। मेरे खुद के आजमाए हुए हैं। आपको हमारी वेबसाइट पर कोई भी धोखाधड़ी वाली चीज नहीं मिलेगी।

हम ऐसे किसी भी तरीके का समर्थन नहीं करते। जिसमें रातों-रात लखपति या करोड़पति बना जा सके। क्योंकि पैसे कमाने में समय लगता है। और इसके लिए आपके पास स्किल भी होनी चाहिए। इसलिए अगर आप कोई भी काम करते हैं। तो अपनी जिम्मेदारी पर करें। धन्यवाद…

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Meesho App पर कितना Commission कमाया जा सकता है?.

Meesho App पर आप 10% से लेकर 30% तक का कमीशन कमा सकते हैं। कई बार यह आपके प्रोडक्ट पर भी निर्भर करता है। 

क्या Meesho में कोई शुल्क लगता है?.

Meesho पर आप कोई भी काम फ्री में कर सकते हैं। चाहे आप Reselling कर रहे हो या फिर अपना खुद का प्रोडक्ट बेच रहे हो। इसके लिए Meesho आपसे एक भी रुपए नहीं लेता। 

Meesho पर कमाई कब मिलती है?

Meesho पर आपके द्वारा की गई कमाई सातवें दिन आपके खाते में आ जाती है।

क्या Meesho पर रिटर्न/कैंसिलेशन का नुकसान होता है?

Meesho में Reselling करने पर आपका रिटर्न और कैंसिलेशन का कोई भी चार्ज नहीं लगता। अगर आप एक सेलर है। तब आपके लिए रिटर्न और कैंसिलेशन का चार्ज लग सकता है। 

Related Article :

Leave a comment