Railway Ticket बेचकर पैसे कैसे कमाए : 2025 का Legal तरीका, सच्चाई और कमाई का पूरा सच

आप सभी लोग रेल में यात्रा कर चुके होंगे। और आप अच्छी तरीके से रेल टिकट के बारे में भी जानते होंगे। अगर जो व्यक्ति रेल टिकट के बारे में नहीं जानते हैं। उन्हें इस ब्लॉग में पता लग जाएगा। कि रेल टिकट क्या होता है। लेकिन अगर आपको यह नहीं पता कि Railway Ticket बेचकर पैसे कैसे कमाए । तो आज के इस ब्लॉग में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप सब कुछ समझाऊंगा।

इसे बेचकर पैसे किस तरीके से कमा सकते हैं। आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बन सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फीस, फायदे नुकसान और कितने पैसे कमा सकते हैं। किन-किन चीजों की जरूरत आपको पड़ सकती है। सारा कुछ हम नीचे समझेंगे। 

Railway Ticket बेचकर पैसे कैसे कमाए
Railway Ticket बेचकर पैसे कैसे कमाए

Railway Ticket क्या है

Railway Ticket उसे कहा जाता है। जब हम किसी भी एक जगह से दूसरी जगह रेलगाड़ी के माध्यम से जाते हैं। तब वहां पर हम उसके लिए किराया चुकाते हैं। और किराया चुकाने पर जो हमें एक पर्ची दी जाती है। उस पर रुपए, तय की जाने वाली दूरी और जगह स्टेशन हर चीज का नाम लिखा होता है। उसे रेलवे टिकट कहते हैं।

Railway Ticket पर यह भी पता चलता है। कि आपका सीट और कोच का नंबर क्या है। इस टिकट के जरिए आप अपनी सीट और कोच को पहचान पाते हैं। और सही सीट पर बैठ पाते हैं। आप लोगों ने रेलवे टिकट के माध्यम से यात्रा तो बहुत की होगी लेकिन आपको अभी तक यह नहीं पता होगा। कि Railway Ticket बेचकर कर पैसे कमाने का बिजनेस भी बहुत चल रहा है। और ऐसे में आपके पास भी एक सुनहरा मौका है। कि आप घर बैठकर इस तरीके का फायदा उठा सके। 

Railway Ticket बेचकर पैसे कैसे कमाए

Railway Ticket बेचकर आप तभी पैसे कमा सकते हो। जब आप एक ऑथराइज्ड एजेंट हों। इसके लिए पहले आपको रेलवे टिकट एजेंट के लिए अप्लाई करना होता है। जब वहां पर अप्रूव हो जाता है। आपका फीस का प्रोसेस पूरा हो जाता है। उसके बाद कुछ दिनों के अंदर आपको एक आईडी दी जाती है। जिस आईडी के माध्यम से आप अपने घर पर या भी किसी भी छोटे गांव कस्बे शहर में किसी दुकान के माध्यम से टिकट को बेचते हैं।

तब आपको एक कमीशन मिलता है। यह कमीशन छोटा होता है। लेकिन अगर आपके पास ज्यादा ग्राहक आते हैं। तो आप ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं। आजकल छोटे-छोटे गांव में भी बहुत से लोग रेलवे टिकट बेचकर पैसे कमा रहे हैं। बहुत से लोग जन सेवा केंद्र सीएससी आईडी के माध्यम से रेलवे टिकट बेच रहे हैं। अगर आप एक जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। तो आप रेलवे टिकट भी बेच सकते हैं। इसके अलावा अगर आप सिर्फ Railway Ticket बेचकर ही पैसे कमाना चाहते हैं।

तो आप वह भी आसानी से कर सकते हैं। इसमें आपको दो तरीके से कमाई होती है। एक तो आप ग्राहक से ऑनलाइन बुकिंग का पैसा लेते हैं। और दूसरी तरफ आपको रेलवे की तरफ से कमीशन दिया जाता है। यह कमीशन बहुत ज्यादा नहीं होता है। लेकिन अगर आपके पास लगातार ग्राहक आते हैं। तब आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

इसके लिए आपको ज्यादा पढ़ाई ज्यादा डिग्री या ऐसी किसी भी तरह की चीज की जरूरत नहीं होती। बस आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए। और आपके पास इंटरनेट और लैपटॉप होना चाहिए। इसके माध्यम से आप आसानी से टिकट बुकिंग कर सकेंगे। 

Railway Ticket
Railway Ticket

यह भी पढ़ें और जाने :

शुरुआत कैसे करें

अगर आप Railway Ticket बेचने की शुरुआत करना चाहते हैं। तो उसके लिए सबसे पहले आपको जो भी जरूरी चीज होती हैं। उनका ध्यान में रखना होता है। सबसे पहले आपको रेलवे की टिकट एजेंट आईडी चाहिए होती है। जिसके लिए आप अप्लाई करते हो। यह ID अप्लाई करने के कुछ दिन बाद आपको मिल जाती है। अप्लाई करने के लिए अगर आपके पास सीएससी केंद्र है। तो आप वहां से भी अप्लाई कर सकते हो। सबसे सरल तरीका है।

जब आपकी आईडी बनकर आ जाती है। तब आप रेलवे के पोर्टल पर जाकर ग्राहक के पूरी जानकारी के साथ उनका टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें जो सबसे मुख्य किरदार होता है। वह एजेंट आईडी का होता है। इसलिए आपको सबसे महत्वपूर्ण चरण को पहले पूरा करना है। 

IRCTC agent बनने का तरीका

IRCTC agent बनने के लिए आपको रेलवे टिकट एजेंट आईडी चाहिए होती है। जिसके माध्यम से ही आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं। अन्यथा आप टिकट बुकिंग नहीं कर सकते। इसके साथ ही आप रेलवे के एजेंट बनकर ही टिकट बेच सकते हैं। अन्य किसी भी अवस्था में अगर आप टिकट बेचते हैं।

तो यह illigel माना जाता है। और इसके लिए आप पर जुर्माना भी लग सकता है। इसलिए हमेशा वह चीज करें जो आपके लिए बेहतर हो। हमेशा IRCTC agent ID लेकर ही काम करें। अगर आप Froud करना चाहेंगे भी तो आपका नुकसान हो सकता है।एजेंट बनने के लिए आप सीधे आईआरसीटीसी के माध्यम से एजेंट नहीं बनते बल्कि इनके Authorized Service Providers की मदद से एजेंट बन सकते हैं। जैसे :- 

  • CSC (Common Service Center)
  • PayNearby
  • Akbar Travels
  • Religare / Riya / EasyTrip

लेकिन सबसे आसान तरीका CSC के माध्यम से एजेंट बनना होता है। क्योंकि अगर आपके पास CSC होता है। आप वहां से आसानी से रेलवे टिकट एजेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ मुख्य चरण ध्यान में रखने होते हैं। 

  • CSC Portal में Login करें
  • IRCTC Agent Registration पर Apply करें
  • लगभग ₹3,000–₹4,000 फीस लग सकती है
  • 3–7 दिन में Agent ID मिल जाती है

Railway Ticket कैसे बेचें 

जब आपके पास Agent ID आ जाती है। तो उसके बाद की प्रक्रिया के बारे में बात कर लेते हैं। जो आईडी आपको मिली होती है। आप इस आईडी को लॉगिन करके टिकट बुकिंग में ग्राहक की सारी जानकारी को भरते हैं। और उसके बाद उसको दोबारा से चेक करते हैं। अगर सही इनफॉरमेशन होती है। तब आप उसे Submit कर देते हैं। और टिकट बुक हो जाता है। इसके बाद आप ग्राहक से किराया और अपना चार्ज ले सकते हैं। 

  • Agent Portal में Login करें
  • यात्री का नाम, ट्रेन और तारीख डालें
  • Seat उपलब्ध होने पर टिकट बुक करें
  • Payment करें
  • Ticket Print / WhatsApp / Email करें
  • ग्राहक से किराया + अपना चार्ज लें 

रजिस्ट्रेशन फीस

Railway Ticket Booking Agent बनने के लिए आपको शुरुआत में कुछ राशि फीस के तौर में भी देनी होती है। क्योंकि यह बिल्कुल मुफ्त में नहीं होता है। शुरुआत में आपसे 3000 – 4000 तक फीस लग सकती है। जब आप एजेंट के लिए अप्लाई करते हैं। तब यह फीस आपसे ली जाती है। और उसके बाद ही आपको एजेंट आईडी मिलती है। इसलिए अगर आप रेलवे टिकट बुकिंग एजेंट बनना चाहते हैं। तो इस फीस के बारे में भी जानना बहुत ज्यादा जरूरी है। 

यह भी पढ़ें और जाने :

Railway Ticket Agent बनने के लिए जरूरी वस्तुएं 

जब भी आप Railway Ticket Agent के लिए अप्लाई करते हैं। तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी वस्तुएं भी चाहिए होती हैं। जिनके जरिए ही आप अप्लाई कर सकते हैं। अन्यथा आप अप्लाई नहीं कर पाएंगे। जो कि आपसे जुड़ी जानकारी होती है। आपको वहां पर भरनी होती है। और कुछ डाक्यूमेंट्स भी आपको अपलोड करने पड़ सकते हैं।

जब भी आप रेलवे टिकट एजेंट के लिए अप्लाई करते हैं। तो उस समय आपको ध्यान में यह रखना होता है। कि आपका जो भी डॉक्यूमेंट या फिर आप जो भी जानकारी भर रहे हैं। वह एकदम सही होनी चाहिए। क्योंकि अगर आप कोई भी धोखाधड़ी वाला काम करते हैं। तब आपको Agent ID नहीं दी जाती है।

कितने पैसे कमा सकते हैं

Railway Ticket बेचकर आप बहुत ज्यादा तो पैसा नहीं कमा सकते। लेकिन अगर आप गांव, कस्बा या किसी छोटे शहर में रहते हैं। और वहां पर कोई CSC Centre चला रहे हैं। या आप थोड़ी बहुत इनकम करना चाहते हैं। तब आप टिकट बेचकर पैसे कमा सकते हैं। टिकट से एक प्रकार की कमीशन आती है। जो की बहुत छोटी होती है।

यह लगभग 20 से ₹60 के बीच में एक टिकट पर दिया जाता है। लेकिन इसके अलावा आप ग्राहक से भी अपना चार्ज ले सकते हैं। तब यह कमाई दो तरफ से हो जाती है। अगर आपके पास ज्यादा ग्राहक आते हैं। तब आप दिन में 500 से 1000 रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन यह आपके एरिया ग्राहक और टिकट पर निर्भर करता है।

यहां पर सिर्फ आशंका जताई गई है। मान लीजिए अगर आप एक टिकट पर ₹40 कमीशन ले रहे हैं। और दिन में आपने 10 टिकट भी बेच दिए। तब आपकी दिन की कमाई ₹400 हो गई और इस तरीके से आप महीने में ₹12000 तक की कमाई कर सकते हैं। अगर आपके पास तत्काल वाले ग्राहक आते हैं। तब आप इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 

फायदे और नुकसान 

Railway Ticket बेचने के कुछ फायदे और नुकसान भी हो सकते हैं। आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जरूर जानना चाहिए। क्योंकि इससे आपको यह पता लगता है। कि जो काम आप करने जा रहे हैं। वह कितना लाभदायक है। और कितना हानिकारक है। और इससे आपको अपने फायदे और नुकसान के बारे में अच्छे से पता लग जाता है। नीचे मैंने इसके फायदे और नुकसान के बारे में सही जानकारी दी है। 

फायदे

  • घर बैठे काम
  • ज्यादा पढ़ाई नहीं चाहिए
  • Daily Cash Income
  • भरोसेमंद बिज़नेस

नुकसान

  • Tatkal में Competition
  • Internet / Server slow
  • शुरुआत में ग्राहक कम

होने वाली गलतियां 

  • पर्सनल आईआरसीटीसी आईडी से टिकट बेचना 
  • Overcharging करना
  • Fake ticket बेचना 
  • गलत तरीके से ग्राहक से पैसे लेना
  • Ticket book ना होने पर भी गलत जानकारी देना 

निष्कर्ष 

इस ब्लॉग में मैंने आपको Railway Ticket Agent बनना और किस तरीके से शुरुआत करना, किस तरीके से टिकट बेचना यह सब कुछ बताया है। आप भी घर पर अपने लैपटॉप और इंटरनेट की मदद से या CSC Centre के माध्यम से Railway Ticket बेच सकते हैं। इसमें आपको दो तरीके से कमाई होती है एक तो आपको कमीशन मिलता है।

और दूसरा आप ग्राहक से भी चार्ज कर लेते हैं। यह कमीशन छोटी हो सकती है। लेकिन अगर आपके पास ज्यादा ग्राहक आते हैं। तब आप महीने में अच्छे पैसे कमा सकते हैं। बस आपको इसमें होने वाली गलतियों को नजरअंदाज करना चाहिए। 

अगर Railway Ticket Agent बनने से लेकर आपको कोई समस्या आती है। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी सहायता के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दीजिए। 

यह भी पढ़ें और जाने :

Note : 

हमारी वेबसाइट पर Online or Offline पैसे कमाने के तरीके और Business Ideas बताए जाते हैं। हम किसी भी फेक न्यूज़ या फेक तरीके का समर्थन नहीं करते हैं। हमारी वेबसाइट पर जो भी आर्टिकल आपको मिलेंगे। मेरे खुद के आजमाए हुए हैं। आपको हमारी वेबसाइट पर कोई भी धोखाधड़ी वाली चीज नहीं मिलेगी।

हम ऐसे किसी भी तरीके का समर्थन नहीं करते। जिसमें रातों-रात लखपति या करोड़पति बना जा सके। क्योंकि पैसे कमाने में समय लगता है। और इसके लिए आपके पास स्किल भी होनी चाहिए। इसलिए अगर आप कोई भी काम करते हैं। तो अपनी जिम्मेदारी पर करें। धन्यवाद…

FAQ :- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Railway Ticket Agent ID के लिए क्या-क्या चाहिए होता है?.

Railway Ticket Agent ID के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर और ईमेल, Laptop / Computer और Internet की जरूरत होती है। 

क्या Railway Ticket बेचकर पैसे कमाना लीगल है 

जी हां, Railway Ticket बेचकर पैसे कमाना बिल्कुल लीगल है अगर आप एजेंट बनकर रेलवे टिकट भेजते हैं तब यह पूरी तरह से लीगल है।

Railway Ticket Agent बनने में कितना खर्चा आता है 

Railway Ticket Agent बनने में लगभग 3000 से 4000 रुपए तक का खर्चा आ सकता है। यह ज्यादा और काम भी हो सकता है। 

एक टिकट पर कितना कमीशन मिलता है 

एक टिकट पर ₹20 से ₹60 तक का कमीशन मिल सकता है। यह तय नहीं होता है। 

1 महीने में कितनी कमाई हो सकती है 

1 महीने में आप कितना कमा सकते हैं यह आपके ग्राहक एरिया और टिकट पर निर्भर करता है। यह कमाई लगभग 10000 से 20000 के बीच हो सकती है। 

Related Article :

Leave a comment